जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की
By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:16 IST2021-03-04T20:16:56+5:302021-03-04T20:16:56+5:30

जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात की
ढाका, चार मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विदेश मंत्री ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के योगदान और उनके नेतृत्व की सराहना की।
बांग्लादेश की आजादी की 50 वीं वर्षगांठ और बांग्लादेश- भारत के राजनयिक संबंधों के 50 साल होने के मौके पर इस महीने प्रधानमंत्री मोदी की ढाका यात्रा के पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए जयशंकर एक दिवसीय दौरे पर यहां आए। जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन से भी वार्ता की।
हसीना के साथ बैठक के दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से उनको शुभकामनाएं दीं।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘स्वागत के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना का शुक्रिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनकी (हसीना की) दूरदर्शिता और नेतृत्व से दोनों देशों का द्विपक्षीय संबंध लगातार आगे बढ़ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।