Israel-Hamas War: जहां फलस्तीनी नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था, वहां भी इजराइली युद्धक विमानों ने हमले किए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2023 17:05 IST2023-10-23T17:04:04+5:302023-10-23T17:05:06+5:30

इजराइल ने लोगों से उत्तरी गाजा छोड़ने के लिए अपना आह्वान दोहराया। सेना ने विमानों से पर्चे भी गिराए। इजराइल ने कहा है कि अनुमानतः 7,00,000 लोग पहले ही क्षेत्र से निकल चुके हैं, लेकिन हजारों लोग अभी भी रुके हुए हैं।

Israeli warplanes attacked places where Palestinian civilians were asked to take shelter gaza | Israel-Hamas War: जहां फलस्तीनी नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था, वहां भी इजराइली युद्धक विमानों ने हमले किए

हमास को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा इजराइली अभियान जारी है

Highlights मौजूदा युद्ध के दौरान इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैंगाजा में 4,600 से अधिक लोग मारे गए हैंइजराइल ने लोगों से उत्तरी गाजा छोड़ने के लिए अपना आह्वान दोहराया

Israel-Hamas War: हमास को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा इजराइली अभियान जारी है। इजराइली युद्धक विमानों ने 23 अक्टूबर को भी पूरे गाजा पट्टी के साथ-साथ सीरिया के दो हवाई अड्डों और हमास के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कथित तौर पर उग्रवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक मस्जिद को निशाना बनाया है। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश गाजा में हमले तेज कर रहा है और जमीनी हमले भी किये जाने की संभावना बढ़ रही है । इजराइल और हमास के बीच संघर्ष 16 दिन से जारी है।

इस बीच  इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार तड़के पूरे गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले किए। इसमें वह क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां फलस्तीनी नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था। यह हमला फलस्तीन के हमास शासित क्षेत्र में मानवीय सहायता की एक और खेप ले जाने की अनुमति दिये जाने के बाद किया गया। माना रहा है कि इजराइल सात अक्टूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले की प्रतिक्रिया के रूप में गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में है।

 सीमा पर टैंक और हजारों सैनिक लामबंद हो चुके हैं। इजराइल का कहना है कि उसने अगले चरण में सैन्य जोखिम को कम करने के लिए हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। दोनों पक्षों में जारी संघर्ष के बीच क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं। हाल के दिनों में इजराइली युद्धक विमानों ने सीरिया, लेबनान और इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई ठिकानों को निशाना बनाया है। उसका चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के साथ भी अक्सर आमना-सामना होता रहा है।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को उत्तरी इजराइल में सैनिकों से कहा कि अगर हिज्बुल्ला युद्ध शुरू करता है तो वह अपने जीवन की बड़ी गलती करेगा। हम अपनी ताकत से उसे इस कदर कुचल देंगे, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता। इसके परिणाम उसके (हिज्बुल्ला) और लेबनान के लिये विनाशकारी होंगे। 

इसके अलावा इजराइल ने लोगों से उत्तरी गाजा छोड़ने के लिए अपना आह्वान दोहराया। सेना ने विमानों से पर्चे भी गिराए। इजराइल ने कहा है कि अनुमानतः 7,00,000 लोग पहले ही क्षेत्र से निकल चुके हैं, लेकिन हजारों लोग अभी भी रुके हुए हैं। 

Web Title: Israeli warplanes attacked places where Palestinian civilians were asked to take shelter gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे