इजराइल के रक्षा मंत्री के कर्मचारी पर ईरान के लिए जासूसी करने का आरोप

By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:18 IST2021-11-18T20:18:04+5:302021-11-18T20:18:04+5:30

Israeli Defense Minister's employee accused of spying for Iran | इजराइल के रक्षा मंत्री के कर्मचारी पर ईरान के लिए जासूसी करने का आरोप

इजराइल के रक्षा मंत्री के कर्मचारी पर ईरान के लिए जासूसी करने का आरोप

तेल अवीव, 18 नवंबर (एपी) इजराइल ने देश के रक्षा मंत्री के एक घरेलू कर्मचारी पर ईरान को सूचना देने के लिए मंत्री से निकटता का इस्तेमाल करने की पेशकश करने का आरोप लगाया गया है। इजराइल की घरेलू सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

ओमरी गोरेन रक्षा मंत्री बेनी गेंज के घर पर साफ-सफाई और देखभाल का काम करता था। शिन बेत ने कहा कि गोरेन ने एक अनाम ‘ईरानी संस्था’ से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया और मंत्री के कंप्यूटर की तस्वीरों समेत घर के आसपास विभिन्न वस्तुओं की तस्वीरें भेजीं।

शिन बेत ने कहा कि गोरेन ने गेंज के कम्प्यूटर में मालवेयर भेजने के बारे में बात की, लेकिन किसी भी साजिश को अंजाम दिये जाने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि वह कोई गोपनीय सामग्री हासिल नहीं कर सका या उन्हें भेज नहीं सका।

इस घटनाक्रम को देखते हुए गेंज के ईरान के साथ विवाद पर अटकलें शुरू हो गयी हैं जो पहले भी सामने आया है।

2019 में चुनाव के लिए प्रचार करते हुए पूर्व सेना प्रमुख गेंज को शिन बेत ने आगाह किया था कि ईरानी खुफिया एजेंसी ने उनके सेलफोन को हैक कर लिया है और उनकी निजी जानकारी तथा पते दुश्मन हाथों में हैं।

उस समय गेंज के प्रचार अभियान दल ने एक बयान में इशारा किया था कि उनके विरोधियों ने उनकी राजनीतिक कोशिशों को बाधित करने के लिए खबर लीक की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli Defense Minister's employee accused of spying for Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे