इजराइल ने हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराया, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2025 11:04 IST2025-05-28T20:32:15+5:302025-05-29T11:04:17+5:30

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए सिनवार को इजराइली हमलों में मारे गए हमास नेताओं की सूची में शामिल किया।

Israel killed senior Hamas leader Mohammed Sinwar Prime Minister Benjamin Netanyahu says confirming his death recent airstrike Gaza Strip see video watch | इजराइल ने हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराया, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की घोषणा

file photo

Highlightsयाह्या सिनवार को पिछले साल इजराइली सेना ने मार गिराया था।सात अक्टूबर 2023 के हमले का एक मास्टरमाइंड था। मोहम्मद सिनवार हमास नेता याह्या सिनवार का भाई है।

दीर अल-बलाहः इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि हमास की सशस्त्र शाखा का प्रमुख माना जाने वाला मोहम्मद सिनवार मारा जा चुका है। उन्होंने गाजा में हाल में हुए एक हमले में उसकी मौत की स्पष्ट रूप से पुष्टि की। हमास की ओर से हालांकि तत्काल इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मोहम्मद सिनवार सात अक्टूबर 2023 को हुए हमले की योजना बनाने में मदद करने वाले याह्या सिनवार का भाई है। याह्या को अक्टूबर 2024 में इजराइली सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। नेतन्याहू ने संसद में एक बयान में सिनवार के मारे जाने का उल्लेख किया और उसे युद्ध के दौरान मारे गए हमास के शीर्ष नेताओं में से एक बताया। नेतन्याहू ने कहा, “हम हजारों आतंकवादियों को मार चुके हैं। हमने (मोहम्मद) देइफ, (इस्माइल) हानिया, याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार को मार गिराया।”

  

नेतन्याहू ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। इजराइल की मीडिया ने खबर दी है कि मोहम्मद सिनवार 13 मई को हुए हमले में निशाने पर था। सेना ने हालांकि सिनवार को निशाना बनाए जाने या मारे जाने के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मोहम्मद सिनवार का जन्म 1975 में दक्षिण गाजा के शहर खान यूनिस में एक शरणार्थी शिविर में हुआ था। सिनवार का परिवार उन लाखों फलस्तीनी परिवारों में से एक था जिन्हें 1948 में इजराइल की स्थापना के दौरान वहां से खदेड़ दिया गया था।

मोहम्मद सिनवार 2006 में इजराइली सेना की चौकी पर हुए हमले की योजना बनाने वालों में से एक था। उस हमले के दौरान चरमपंथियों ने इजराइली सैनिक गिलाद शालिट को पकड़कर पांच साल तक हिरासत में रखा था और बाद में याह्या सिनवार समेत 1,000 से अधिक फलस्तीनी कैदियों के बदले में छोड़ दिया गया था।

  

Web Title: Israel killed senior Hamas leader Mohammed Sinwar Prime Minister Benjamin Netanyahu says confirming his death recent airstrike Gaza Strip see video watch

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे