Israel-Hamas War: हमास के हमले में मारी गई जर्मन टैटू आर्टिस्ट, घटना की जानकारी उनकी बहन ने इंस्टाग्राम पर दी

By आकाश चौरसिया | Published: October 30, 2023 04:21 PM2023-10-30T16:21:20+5:302023-10-30T17:38:48+5:30

इजरायल-हमास हमले में जर्मन टैटू आर्टिस्ट शनि लौक मारी गई हैं। इस बात की जानकारी उनकी बहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया है। हमास ने जब शुरुआती हमला 7 अक्टूबर को किया था, तभी यह घटना घटी।

Israel Hamas War German tattoo artist girl killed in Hamas attack sister gave information on Instagram | Israel-Hamas War: हमास के हमले में मारी गई जर्मन टैटू आर्टिस्ट, घटना की जानकारी उनकी बहन ने इंस्टाग्राम पर दी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsजर्मन टैटू आर्टिस्ट हमास आतंकवादियों के द्वारा मारी गईआर्टिस्ट का अपहरण कर हमास आतंकवादी उन्हें गाजा पट्टी ले गए थेलेकिन, तब उसकी मां ने कहा था बेटी अभी जिंदा है और अब बहन ने उसकी मृत्यु की पुष्टि कर दी है

नई दिल्ली: इजराय हमास के हमले में जर्मन टैटू आर्टिस्ट शनि लौक मारी गई, वह मात्र 22 साल की थी और इस बात की जानकारी उनकी बहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साइट 'इंस्टाग्राम' के जरिए दी है।  

लौक ने इस बात की जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि की है। बता दें कि हमास ने जब शुरुआती हमला 7 अक्टूबर को किया था, तभी यह घटना घटी। हुआ ये की लौक को हमास आतंकवादी ट्रक के जरिए गाजा पट्टी ले गए। इसका वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। 

वीडियो से जो फुटेज बाहर आईं थी, उसके आधार पर आर्टिस्ट की मां ने कहा था कि वो अभी जिंदा है। यह आभास उन्हें वीडियो के आधार पर हुआ था। 

Web Title: Israel Hamas War German tattoo artist girl killed in Hamas attack sister gave information on Instagram

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे