लाइव न्यूज़ :

बगदादी दुश्मन के गढ़ में था छिपा, मुंह बंद रखने को खर्चे लाखों, पर करीबी से मिला धोखा, भेदिये ने चुराए थे उसके अंडरवियर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 31, 2019 15:37 IST

Baghdadi Killing: आईएसआईएस प्रमुख अब-बकर अल-बगदादी अपने आखिरी कुछ महीनों में दुश्मन क गढ़ में छिपा था, लेकिन वही बना मौत की वजह

Open in App
ठळक मुद्देअपना राज छुपाने के लिए बगदादी ने दु्श्मनों को दिए हजारों डॉलरपैसे खर्च करने के बावजूद बगदादी को उसके सबसे करीबी सहयोगी ने दिया धोखा

आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी सीरिया में कई महीनों तक प्रतिद्वंद्वी समूह के गढ़ में महीनों तक छिपने में इसलिए सफल रहा क्योंकि वह इसके बदले में उनके सदस्यों को प्रोटेक्शन मनी दे रहा था। ये खुलासा बगदादी की मौत के बाद उसके ठिकाने से अमेरिकी सेना को बरामद हुई भुगतान की रसीदों से हुआ है।

न्यूयॉक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बरामद रसीदें आईएसआईएस के बहीखाते की प्रतीक हैं। इन रसीदों से पता चलता है कि अल-कायदा के अनौपचारिक सहयोगी और इस्लामिक स्टेट के दुश्मन हुरास अल दीन (Hurras al Din) के सदस्यों को करीब 67 हजार डॉलर (48 लाख रुपये) का भुगतान किया गया। 

प्रतिद्वंद्वी समूह को राज छुपाने को दिए हजारों डॉलर

इस भारीभरकम रकम के बदले में प्रतिद्वंद्वी समूह ने बगदादी का राज छुपाए रखा, लेकिन आखिरकार उसके करीबी सहयोगी ने ही उसे धोखा दिया, जो रविवार को हुए अमेरिकी सेना के स्पेशल ऑपरेशन में उसकी मौत की वजह बना। 

बगदादी के खिलाफ रविवार को हुई रेड में बगदादी के ठिकाने से अमेरिकी सेना ने बड़ी संख्या में लैपटॉप और सेलफोन बरामद किए थे। पेंटागन ने इस ऑपरेशन में उस ठिकाने पर मौजूद छह अन्य लोगों के भी मारे जाने की पुष्टि की है। इनके अलावा इस ऑपरेशन के दौरान बगदादी द्वारा खुद को विस्फोटक से उड़ा लेने से उसके साथ मौजूद दो बच्चों की भी मौत हुई थी। 

ISIS के 'दुश्मन' के गढ़ में छिपा था बगदादी

इस रिपोर्ट के मुताबिक, अल-बगदादी ने अपने आखिरी महीने सीरिया और इराक के बीच की सीमा से लगे और इस्लामिक स्टेट के पूर्व पूर्व केंद्र से सैकड़ों मील दूर इदलिब प्रांत में प्रतिद्वंद्वी समूह के वर्चस्व वाले एक गांव बरिशा के अलग-थलग पड़े एक विला में बिताए। बगदादी इदलिब में जुलाई में पहुंचा था। 

इस्लामिक स्टेट के नेता बगदादी के लिए यह एक दुर्गम स्थान होना चाहिए था, क्योंकि वह दुनिया के मोस्ट वान्टेड में से बन चुका था। इसलिए भी क्योंकि हुरास अल दीन (Hurras al Din) के सदस्यों ने या तो आईएसआईएस के लोगों को मारा था या खुद उनके हाथों मारे गए थे।

बगदादी को उसके सबसे विश्वासपात्र ने दिया था धोखा

सबसे करीबी ने दिया बगदादी को धोखा

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट अलकायाद से संबंधित सदस्यों को अपनी सुरक्षा के लिए पैसा दे रहा था, लेकिन अंत में अल-बगदादी को उन्हीं कुछ लोगों में से एक ने धोखा दिया, जिस पर वह भरोसा करता था।  

सुरक्षा चिताओं की वजब से मुखबिर की पहचान उजागर नहीं की गई है। लेकिन इस घटना की जानकारी रखने वाले सूत्र का कहना है कि वह, 'बगदादी का एक बहुत ही करीबी, भरोसेमंद विश्वासपात्र था।'

कुर्द नेतृत्व वाली मिलिशिया के कमांडर मजलूम आब्दी ने बताया कि इस भेदिये की नियुक्ति कुर्द नेतृत्व वाली मिलिशिया (रक्षक योद्धा), सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस, जिसका क्षेत्र में व्यापक संपर्क था, ने की थी। ये भेदिया वही था, जिसने बगदादी के एक जोड़ी अंडरवियर चुराए थे और ब्लड सैंपल हासिल किए थे, जिससे डीएनए टेस्टिंग में ये पुष्टि हो सके कि जिसकी निगरानी की जा रही थी वह बगदादी ही था।

अपनी सुरक्षा को लेकर सनकी सा हो गया था बगदादी

पिछले पांच सालों के दौरान बगदादी को देखने वाले ISIS के कई सदस्यों का कहना है कि वह अपनी सुरक्षा के अंदरूनी घेरे को भेदे जाने को लेकर इस कदर पागल सा हो चुका था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए ज्यादातर अपने मुठ्ठीभर करीबी सहयोगियों और परिवार के सदस्यों पर ही भरोसा करता था। 

अल-बगदादी की हत्या आईएसआईएस के प्रवक्ता अबू हसन अल-मुजाहिर को मारे जाने के कुछ ही दिन बाद हुई, जो सीरियाई शहर जाराब्लस के निकट एयर स्ट्राइक में मारा गया और वह इस समूह के कुछ अन्य चर्चित सार्वजनिक चेहरों में शामिल था।

हाजी अब्दुल्ला ले सकता है बगदादी की जगह

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हाजी अब्दुल्ला (Hajji Abdullah) को बगदादी के मारे जाने के बाद आईएसआईएस का अगला प्रमुख बनाया जा सकता है। अमेरिका ने हाल ही में अब्दुल्ला के बारे में सूचना देने वाले को 5 मिलियन डॉलर का इनाम की घोषणा की है।

वह ISIS के उन सबसे वरिष्ठ विचारकों में से एक है जिसने इस्लामिक स्टेट द्वारा इराक में यजीदी अल्पसंख्यक महिलाओं से रेप और उन्हें गुलाम बनाने और उसे न्यायोचित ठहराने में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई।

ISIS ने अब तक न तो बगदादी के मौत की पुष्टि की है और न ही उसके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा की है। बुधवार को समूह की मीडिया शाखा, अल फुरकान (Al Furqan), जो आमतौर पर इस्लामिक स्टेट के नेताओं के संदेश प्रकाशित करती है, ने एक टीजर में कहा कि जल्द ही एक विज्ञप्ति आने वाली है।

टॅग्स :आईएसआईएसअमेरिकासीरिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद