पूर्व राष्ट्रपति नशीद की हत्या के प्रयास के लिए आईएस से सहानुभूति रखने वाला समूह जिम्मेदार

By भाषा | Updated: July 27, 2021 01:18 IST2021-07-27T01:18:27+5:302021-07-27T01:18:27+5:30

IS sympathetic group responsible for attempted assassination of former President Nasheed | पूर्व राष्ट्रपति नशीद की हत्या के प्रयास के लिए आईएस से सहानुभूति रखने वाला समूह जिम्मेदार

पूर्व राष्ट्रपति नशीद की हत्या के प्रयास के लिए आईएस से सहानुभूति रखने वाला समूह जिम्मेदार

माले, 26 जुलाई (एपी) मालदीव की पुलिस के मुताबिक मई में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की हत्या की कोशिश के पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सहानुभूति रखने वाला मालदीव का ही एक समूह जिम्मेदार था।

सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में प्रमुख आरोपी, जिसकी पहचान केवल तसलीम के रूप में हुई है, को शनिवार को दक्षिणी अड्डू एटोल में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार तसलीम को 2017 में एक अपार्टमेंट में कथित तौर पर बम बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उस पर मुकदमा भी चलाया गया था, लेकिन वह मामला आगे नहीं बढ़ा और उसे अगले साल ही बिना स्पष्टीकरण के रिहा कर दिया गया।

नशीद छह मई को राजधानी माले में अपने घर के बाहर हुए बम विस्फोट में घायल हो गए थे। जांच के अनुसार बम घर में ही बनाया गया था और उसे पार्किंग में खड़ी हुई एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। इस विस्फोट में ब्रिटेन के एक नागरिक समेत चार अन्य लोग भी घायल हुए थे।

सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने शनिवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IS sympathetic group responsible for attempted assassination of former President Nasheed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे