इराक के प्रभावशाली शिया मौलवी अल-हकीम का निधन

By भाषा | Published: September 4, 2021 01:30 PM2021-09-04T13:30:58+5:302021-09-04T13:30:58+5:30

Iraq's influential Shia cleric al-Hakim dies | इराक के प्रभावशाली शिया मौलवी अल-हकीम का निधन

इराक के प्रभावशाली शिया मौलवी अल-हकीम का निधन

(शीर्षक व खबर में संपादकीय सुधार के साथ) बगदाद, चार सितंबर (एपी) इराक के सबसे अनुभवी और प्रभावशाली मुस्लिम शिया मौलवी ग्रैंड आयतुल्ला सैय्यद मोहम्मद सईद अल-हकीम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। उनके एक रिश्तेदार मोहसिन अल-हकीम ने बताया कि अल-हकीम का शुक्रवार को दक्षिणी नजफ शहर के अल हयात अस्पताल में निधन हो गया जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ले जाया गया था। उनके कार्यालय ने एलान किया कि अचानक बीमार पड़ने से उनका निधन हो गया। उसने बीमारी के बारे में नहीं बताया। अल-हकीम को शिया इस्लाम की सर्वोच्च धार्मिक उपाधि आयतुल्ला अल-उज्मा दी गयी थी जिसका मतलब होता है ग्रैंड या सर्वोच्च आयतुल्ला। उन्हें 90 के दशक में इराक के शीर्ष शिया मौलवी आयतुल्ला अली अल-सिस्तानी के शीर्ष प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जाता था। नजफ में जन्मे अल-हकीम जाने माने और सम्मानित हकीम परिवार के शिया विद्वान थे। उनके नाना मोहसिन अल-तबातबा अल-हकीम एक विद्वान और शिया इस्लाम के प्रतिष्ठित विचारकों में से एक थे। उनके पिता मोहम्मद अली अल-हकीम नजफ के सबसे सम्मानित मौलवियों में से एक थे। इराक के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा अन्य नेताओं ने अल-हकीम के निधन पर शोक जताया। बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें ‘‘क्षेत्र में शांति, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक’’ बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iraq's influential Shia cleric al-Hakim dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Baghdad