ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सैन्य अभ्यास में क्रूज मिसाइलें दागीं

By भाषा | Updated: December 21, 2021 15:31 IST2021-12-21T15:31:27+5:302021-12-21T15:31:27+5:30

Iran's Revolutionary Guard fires cruise missiles in military exercise | ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सैन्य अभ्यास में क्रूज मिसाइलें दागीं

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने सैन्य अभ्यास में क्रूज मिसाइलें दागीं

तेहरान, 21 दिसंबर (एपी) ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने मंगलवार को देश के दक्षिण क्षेत्र में एक बड़े सैन्य अभ्यास के दौरान क्रूज मिसाइलें दागीं।

समाचार एजेंसी ‘तसनीम’ की खबर के अनुसार, मिसाइलों के प्रकार और दूरी के बारे में नहीं बताया गया है। खबर में कहा गया कि पांच क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोन ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्यों पर निशाना साधा।

बल ने पहले कहा था कि उसके पास 1,000 किलोमीटर (620 मील) की रेंज वाली क्रूज मिसाइल हैं। इसने कहा था कि उसके पास 2,000 किलोमीटर (1,250 मील) की दूरी तक मार करने वाली मिसाइल भी हैं, जो इस क्षेत्र में इजराइल और अमेरिकी सैन्य ठिकानों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त संख्या से अधिक हैं।

ईरान ने सोमवार को यह सैन्य अभ्यास किया शुरू किया था। यह अभ्यास विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के परमाणु समझौते को फिर से लागू करने के लिए वियना में वार्ता के विफल होने के कुछ दिनों बाद हो रहा है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ इजराइल एकतरफा कार्रवाई की बार-बार धमकी देता रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's Revolutionary Guard fires cruise missiles in military exercise

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे