ईरान के विदेश मंत्री जरीफ ने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की

By भाषा | Published: November 12, 2020 12:35 AM2020-11-12T00:35:47+5:302020-11-12T00:35:47+5:30

Iran's Foreign Minister Zarif calls on top leadership of Pakistan | ईरान के विदेश मंत्री जरीफ ने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की

ईरान के विदेश मंत्री जरीफ ने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की

इस्लामाबाद, 11 नवंबर ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर आए जरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की। खान ने कहा कि पाकिस्तान और ईरान के बीच करीबी संबंध रहे हैं और दोनों देशों को ‘‘परस्पर हितों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री खान ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों पर खास ध्यान देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने की जरुरत पर भी बल दिया।

खान ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता पर भी चर्चा की और कहा कि अफगान संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और इससे व्यापार तथा आर्थिक सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।

खान ने कोविड-19 के कारण ईरान में हुई मौतों पर शोक जताया। उन्होंने महामारी को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों जैसे ‘‘स्मार्ट लॉकडाउन’’ और अन्य अनुभव जरीफ के साथ साझा किए।

जरीफ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया सहित परस्पर हित के तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's Foreign Minister Zarif calls on top leadership of Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे