संपत्ति जब्त करने को लेकर ईरान ने दक्षिण कोरिया की आलोचना की
By भाषा | Updated: January 5, 2021 17:13 IST2021-01-05T17:13:39+5:302021-01-05T17:13:39+5:30

संपत्ति जब्त करने को लेकर ईरान ने दक्षिण कोरिया की आलोचना की
सियोल, पांच जनवरी (एपी) ईरान सरकार के प्रवक्ता ने तेहरान की सात अरब डॉलर की संपत्ति जब्त किए जाने को लेकर दक्षिण कोरिया को ''बंधक रखने वाला'' देश करार दिया।
ईरानी सैनिक सोमवार को होरमुज जलडमरूमध्य में दक्षिण कोरिया का झंडा लगे एक तेल टैंकर पर चढ़ गये और उसे ईरान की ओर ले जाने के लिए मजबूर किया, जिसके एक दिन बाद मंगलवार को ईरान सरकार के प्रवक्ता अली रबी ने यह टिप्पणी की।
ईरान ने दावा किया है कि उसने फारस की खाड़ी एवं जलडमरूमध्य क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने को लेकर जहाज के खिलाफ यह कार्रवाई की।
ईरान ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब संपत्ति जब्त किए जाने के मामले में वार्ता करने के लिए दक्षिण कोरिया के एक राजनयिक तेहरान जाने वाले हैं।
अली ने कहा, '' अगर किसी को बंधक रखने वाला कहा जा सकता है तो वह दक्षिण कोरियाई सरकार है, जिसने बेवजह ही हमारी सात अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति जब्त कर रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।