Coronavirus update: 1962 के बाद ईरान ने IMF से मांगा कर्ज, मरने वाले की संख्या 429

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2020 08:00 PM2020-03-12T20:00:39+5:302020-03-12T20:00:39+5:30

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया कि “हमारे केंद्रीय बैंक ने” आईएमएफ के त्वरित वित्तीय प्रतिभूतियों (आरएफआई) से मदद का अनुरोध किया है। उन्होंने कोष को बोर्ड से “जिम्मेदारी के साथ” प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया है।

Iran asks IMF for $5 bln emergency funding to fight coronavirus | Coronavirus update: 1962 के बाद ईरान ने IMF से मांगा कर्ज, मरने वाले की संख्या 429

ईरान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Highlightsमहामारी से निपटने में मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से कर्ज मांगा है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है और 10,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

तेहरानः कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान ने गुरुवार को कहा कि उसने इस महामारी से निपटने में मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से कर्ज मांगा है।

ईरान ने 1962 के बाद अब तक आईएमएफ से कर्ज नहीं लिया है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया कि “हमारे केंद्रीय बैंक ने” आईएमएफ के त्वरित वित्तीय प्रतिभूतियों (आरएफआई) से मदद का अनुरोध किया है। उन्होंने कोष को बोर्ड से “जिम्मेदारी के साथ” प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया है। 

ईरान में कोरोना वायरस के कारण 75 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है और 10,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। ईरान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। देश में पिछले माह इस बीमारी से पहली मौत की घोषणा के बाद पिछले तीन हफ्तों में यह किसी एक दिन में हुईं सर्वाधिक मौते हैं।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपौर ने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में 1,075 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं... जिसके कारण संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,075 हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती 75 लोगों की मौत हो गई और कुल 429 संक्रमित लोगों को हम गंवा चुके हैं। चीन के बाद ईरान में इस वायरस ने सर्वाधिक कहर बरपाया है। इरान ने 19 फरवरी को पवित्र शिया शहर कोम में पहली मौत की घोषणा की थी। 

Web Title: Iran asks IMF for $5 bln emergency funding to fight coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे