लाइव न्यूज़ :

कोविड की चुनौती का जवाब अंतरराष्ट्रीय सहयोग है: जयशंकर ने जी-20 में कहा

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:39 IST

Open in App

मटेरा (इटली), 29 जून विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी द्वारा मिल रही चुनौती का जवाब अंतरराष्ट्रीय सहयोग है और सभी को न्यायसंगत रूप से टीका मिलना इसकी फौरी परीक्षा है।

जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को यहां संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, “वो चाहे टीका, दवा, पीपीई किट या ऑक्सीजन हों, कोविड की चुनौती का जवाब अंतरराष्ट्रीय सहयोग है। ज्यादा की जरूरत है, कम नहीं।”

उन्होंने कहा, “संस्थागत बहुपक्षवाद की कमी पाई गई। सुधारों के कई स्वरूप हो सकते हैं, किंतु फौरी परीक्षा सभी को न्यायसंगत रूप से टीका देने की है।”

कोरोना वायरस महामारी की विनाशकारी दूसरीलहर से प्रभावित भारत कोविड-19 टीकों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के साथ ही विदेशों से उनकी खरीद में भी तेजी ला रहा है।

उन्होंने परोक्ष रूप से वैश्विक अर्थव्यवस्था के विशिष्ट उत्पादन केंद्रों पर निर्भर होने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा, “वास्तविक अर्थव्यवस्था को विनिर्माण, खाद्य और स्वास्थ्य समेत विकेंद्रीकृत वैश्वीकरण की जरूरत है। समानांतर लचीली आपूर्ति श्रृंखला विकसित होनी चाहिए।”

पिछले महीने एक संबोधन में उन्होंने विश्व अर्थव्यवस्था को जोखिम से निकालने के लिये विकेंद्रीकृत वैश्वीकरण को बढ़ावा देने और लचीली आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने का आह्वान किया था। जयशंकर ने कहा कि “हमारे ग्रह की पूर्ण विविधता को वैश्विक नीति निर्माण में ज्यादा सटीक तौर पर प्रतिबिंबित किए जाने की जरूरत है।”

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक तीन करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि तकरीबन चार लाख लोग इस महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं। वहीं दुनिया भर में संक्रमण के 18 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि करीब 40 लाख लोगों की इससे जान गई है।

जयशंकर ने अफ्रीका पर जी20 के सत्र को भी संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने ग्लोबल साउथ के साथ भारत की एकजुटता और अफ्रीकी प्राथमिकताओं के सम्मान को रेखांकित किया।

उन्होंने ट्वीट किया, “भारत स्वास्थ्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण में अपना डिजिटल सहयोग बढ़ाएंगा। हम स्वास्थ्य व खाद्य सुरक्षा, कोविड प्रभाव को लेकर प्रतिक्रिया पर करीब से काम करेंगे। हमारी विकास परियोजनाएं आगे बढ़ती रहेंगी विशेष रूप से बिजली, पानी, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में।”

अपने दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में जयशंकर जी-20 मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने यूनान से इटली पहुंचे। जी-20 शिखर सम्मेलन अक्टूबर में इटली में होना निर्धारित है। भारत के 2022 में जी20 की अध्यक्षता करने की उम्मीद दै। जी-20 दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को साथ लाने वाला एक प्रभावशाली समूह है।

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, भारत, इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ जी-20 के सदस्य देश हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची