अंतरराष्ट्रीय समुदाय को म्यामां में तनाव भड़काने वाले कदम से बचना चाहिए : चीन

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:00 IST2021-02-03T20:00:54+5:302021-02-03T20:00:54+5:30

International community should avoid steps that provoke tension in Myanmar: China | अंतरराष्ट्रीय समुदाय को म्यामां में तनाव भड़काने वाले कदम से बचना चाहिए : चीन

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को म्यामां में तनाव भड़काने वाले कदम से बचना चाहिए : चीन

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, तीन फरवरी चीन ने बुधवार को कहा कि वह म्यामां में सैन्य तख्तापलट की आलोचना के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के किसी भी सख्त प्रस्ताव के खिलाफ है और जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे वहां और तनाव भड़के तथा स्थिति जटिल हो।

म्यामांर की सेना ने सोमवार को तख्तापलट करते हुए सू ची समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया था।

चीन ने रूस के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को म्यामां पर हुई बैठक के बाद तख्तापलट की आलोचना के लिए कड़ा बयान जारी करने से रोक दिया।

चीन ने बैठक में क्या प्रस्ताव रखा था, यह पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को म्यामां की सेना और सू ची के बीच मुद्दों के समाधान के लिए अनुकूल माहौल बनाना चाहिए।

वांग ने कहा, ‘‘यूएनएससी ने म्यामां पर आंतरिक बैठक की थी। चीन ने इस बैठक में शिरकत की। चीन म्यामां का पड़ोसी और मित्र देश है। हमें उम्मीद है कि म्यामां में सभी पक्ष राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता कायम रखते हुए राष्ट्र हित और जनहित में काम करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मुद्दे के समाधान के लिए अनुकूल माहौल बनाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तनाव भड़काने और हालात जटिल करने के बजाए राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता के लिए काम करना चाहिए।’’

वांग ने यूएनएससी की अनौपचारिक बैठक में विचार-विमर्श का दस्तावेज बाहर आने पर भी हैरानी जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे एकजुटता के लिए अच्छा नहीं मानते और सुरक्षा परिषद में विश्वास की भावना होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International community should avoid steps that provoke tension in Myanmar: China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे