अमेरिका के प्रभावशाली सांसद भारतवंशी रो खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान और आतंकवाद को रोकने के लिए भारत तथा अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली से सांसाद खन्ना ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी तालिबान को रोकने और आतंकवाद पर काबू करने में अब कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।’’ डेमोक्रेट खन्ना सदन में कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी कॉकस के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए वह भारत कॉकस के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।