लाइव न्यूज़ :

लंदन में भारतीय छात्र हुआ लापता, भाजपा नेता ने विदेश मंत्री जयशंकर से लगाई मदद की गुहार

By अंजली चौहान | Updated: December 17, 2023 06:57 IST

यूनाइटेड किंगडम के लॉफबोरो विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला जीएस भाटिया नाम का एक भारतीय छात्र लापता हो गया है।

Open in App

नई दिल्ली: यूनाइटेड किंगडम के लॉफबोरो विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला जीएस भाटिया नाम का एक भारतीय छात्र के15 दिसंबर से पूर्वी लंदन से लापता होने की खबर आ रही है। छात्र के लापता होने की जानकारी बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बीजेपी नेता ने जानकारी देते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया और इसे विदेश मंत्री एस जयशंकर के ध्यान में लाया गया। उच्चायोग उसे ढूंढने के प्रयास में शामिल होगा।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने पोस्ट में छात्र की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जीएस भाटिया, लॉफबोरो विश्वविद्यालय का छात्र, 15 दिसंबर से लापता है। आखिरी बार कैनरी घाट, पूर्वी लंदन में देखा गया था। @DrSजयशंकर जी का ध्यान आकर्षित करते हुए हम @lborouniversity और @HCI_London से उसे ढूंढने के प्रयासों में शामिल होने का आग्रह करते हैं। आपकी सहायता महत्वपूर्ण है। कृपया साझा करें और संदेश फैलाएं।"

उन्होंने एक्स पर भाटिया का निवास परमिट और कॉलेज पहचान पत्र भी पोस्ट किया। भाजपा नेता ने लोगों से समाचार साझा करने के लिए कहा और भारतीय छात्र के बारे में कोई भी जानकारी प्रदान करने के लिए दो संपर्क नंबर साझा किए।

पहले भी लापता हो चुके हैं कई भारतीय

बता दें कि विदेश में पढ़ रहे छात्रों के गायब होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक भारतीय छात्र के लापता होने की खबर सामने आई थी। 17 नवंबर 2023 को मीत पटेल नाम के भारतीय छात्र के लापता होने की खबर मिली थी।

मीत को शेफील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने और अमेजन में नौकरी शुरू करने के लिए 20 नवंबर को शेफील्ड जाना था। वह 17 नवंबर को घर नहीं लौटा जिसके बाद उसके परिचितों ने खबर पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो 23 वर्षीय छात्र का शव टेम्स नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि मौत संदिग्ध नहीं है। 

टॅग्स :S JaishankarJaishankarभारतManjinder Singh SirsaIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका