भारतीय मूल की गीतांजलि ने TIME अवॉर्ड 'किड ऑफ द ईयर' जीता, दुनिया में भारत का किया नाम रोशन

By अनुराग आनंद | Updated: December 4, 2020 11:02 IST2020-12-04T10:52:16+5:302020-12-04T11:02:13+5:30

दुनिया के इस बेहद चर्चित अवॉर्ड के लिए 15 वर्षीय गीतांजलि ने करीब पांच हजार बच्‍चों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है। 

Indian-origin Geetanjali won the TIME Award 'Kid of the Year', India's fame in the world | भारतीय मूल की गीतांजलि ने TIME अवॉर्ड 'किड ऑफ द ईयर' जीता, दुनिया में भारत का किया नाम रोशन

गीतांजलि (फोटो साभार ट्विटर)

Highlightsगीतांजलि ने बताया कि जब वह 10 साल की थी, तब कार्बन नैनोट्यूब सेंसर टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने के बारे में सोचा था।गीतांजलि ने कहा कि यही बदलाव की शुरुआत थी, जब कोई इस काम को नहीं कर रहा तो वह इसको करना चाहती है।

नई दिल्ली: देश के लिए एक बेहद गर्व की बात है कि भारतीय मूल की 15 साल की लड़की ने दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की गीतांजलि राव ने एक बार फ‍िर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। 

गीतांजलि राव को उनके शानदार काम के लिए टाइम मैगजीन ने पहली बार किसी बच्‍चे को 'किड ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा है। एक उभरती वैज्ञानिक और खोजकर्ता के तौर पर पहचान बनाने वाली 15 वर्षीय गीतांजलि ने करीब पांच हजार बच्‍चों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है।

 

गीतांजलि को यह अवॉर्ड क्यों  मिला है?

बता दें कि गीतांजलि ने टेक्‍नोलॉजी के प्रयोग से दूषित पेयजल से लेकर साइबर जैसे मुद्दों से निपटने के लिए शानदार काम किया है।  साइबर बुलिंग से निपटने के लिए एक ऐप तैयार करने से लेकर गीतांजलि अब पानी की शुद्धता जांचने की दिशा में तकनीक के इस्‍तेमाल पर काम कर रही हैं। 

टाइम के लिए अकेडमी अवॉर्ड विजेता एंजेलिना जोली ने गीतांजलि का जूम पर इंटरव्‍यू लिया। हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जोली संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी उच्‍चायोग की विशेष दूत भी है। 

गीतांजलि ने साइबर बुलिंग रोकने के लिए की गई खोज पर ये कहा

साइबर बुलिंग रोकने के लिए की गई अपनी खोज के बारे में बताते हुए गीतांजलि ने कहा कि ये एक तरह की सर्विस है। इसका नाम Kindly है। उन्‍होंने कहा कि दरअसल, यह एक ऐप और क्रोम एक्‍सटेंसन है। 

यह शुरुआत में ही साइबर बुलिंग को पकड़ने में सक्षम होगा। उन्‍होंने कहा कि मेरा मकसद स‍िर्फ अपनी डिवाइस बनाकर दुनिया की समस्‍याएं सुलझाने तक सीमित नहीं है, बल्कि अब मैं दूसरों को भी ऐसा करने के प्रेरित करना चाहती हूं।
 

Web Title: Indian-origin Geetanjali won the TIME Award 'Kid of the Year', India's fame in the world

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे