बीजिंग में भारतीय उच्चायोग ने एससीओ राजनयिकों के लिए बॉलीवुड श्रृखंला 'सिनेमास्कोप' की शुरुआत की

By भाषा | Updated: December 13, 2020 17:30 IST2020-12-13T17:30:04+5:302020-12-13T17:30:04+5:30

Indian High Commission in Beijing launches Bollywood series 'Cinemascope' for SCO diplomats | बीजिंग में भारतीय उच्चायोग ने एससीओ राजनयिकों के लिए बॉलीवुड श्रृखंला 'सिनेमास्कोप' की शुरुआत की

बीजिंग में भारतीय उच्चायोग ने एससीओ राजनयिकों के लिए बॉलीवुड श्रृखंला 'सिनेमास्कोप' की शुरुआत की

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 13 दिसंबर बीजिंग में भारतीय उच्चायोग ने एससीओ राष्ट्रों के राजनयिकों के लिए बॉलीवुड फिल्मों की श्रृंखला ''सिनेमास्कोप'' की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव व्लादिमीर नोरोव और संगठन के सदस्य राष्ट्रों के राजनयिकों ने हिस्सा लिया।

एससीओ देशों के राजनयिकों और उनके परिवारों के लिए विशेषतौर पर भारतीय उच्चायोग के परिसर में शनिवार से शुरू की गई इस श्रृंखला में सबसे पहले अभिनेता आमिर खान की फिल्म ''थ्री इडियट्स'' दिखाई गई।

रूसी भाषा में डब की गई करीब दो दर्जन हिंदी फिल्में हर माह के आधार पर वर्ष 2023 तक प्रदर्शित की जाएंगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी और नोरोव ने किया। इस दौरान एससीओ देशों के राजनयिक भी परिवार समेत मौजूद रहे।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान वर्ष 2017 में एससीओ के स्थाई सदस्य बने। संगठन के अन्य सदस्य देशों में रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

अपने संबोधन में मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ''एससीओ फिल्म उत्सव'' का प्रस्ताव सदस्य राष्ट्रों के विचाराधीन है। इस बीच, भारतीय उच्चायोग ने एससीओ राजनयिकों के लिए बॉलीवुड फिल्मों की श्रृंखला ''सिनेमास्कोप'' की शुरुआत करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian High Commission in Beijing launches Bollywood series 'Cinemascope' for SCO diplomats

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे