भारतीय नागरिक ने 80 लाख डॉलर के रोबोकॉल घोटाले में दोष स्वीकार किया

By भाषा | Published: January 16, 2021 04:26 PM2021-01-16T16:26:07+5:302021-01-16T16:26:07+5:30

Indian citizen admitted to blame in $ 8 million robocall scam | भारतीय नागरिक ने 80 लाख डॉलर के रोबोकॉल घोटाले में दोष स्वीकार किया

भारतीय नागरिक ने 80 लाख डॉलर के रोबोकॉल घोटाले में दोष स्वीकार किया

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 16 जनवरी अमेरिका के न्याय विभाग ने कहा है कि भारत के एक नागरिक ने करीब 80 लाख डॉलर के रोबोकॉल घोटाले में साजिश रचने तथा पहचान बदलकर लोगों से पैसा ठगने का अपराध स्वीकार कर लिया है। इस घोटाले में अमेरिका के हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई थी जिनमें बड़ी संख्या बुजुर्गों की थी।

अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक 39 वर्षीय शहजाद खान पठान गुजरात के अहमदाबाद में एक कॉल सेंटर चलाता था और वहां से अमेरिका में पीड़ितों को स्वचालित रोबोकॉल किए जाते थे। इन कॉल के जरिए पठान और उसके साथी लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। वे कई योजनाओं में फंसाकर लोगों को पैसा भेजने के लिए राजी कर लेते थे। कई बार वे एफबीआई या अन्य सरकारी एजेंसियों के अधिकारी बनकर उन पर पैसा देने का दबाव बनाते थे।

दस्तावेजों के मुताबिक पीड़ितों से आने वाले धन को एकत्र करने के लिए अमेरिका के कई राज्यों में पठान के लिए काम करने वाले लोग थे।

इस तरह पठान ने अमेरिका में पांच हजार से अधिक पीड़ितों से कम से कम 80 लाख डॉलर की धोखाधड़ी की।

पठान को 14 मई को सजा सुनाई जाएगी तथा उसे अधिकतम बीस साल की कैद हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian citizen admitted to blame in $ 8 million robocall scam

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे