भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों ने खाद्यान्न बैंक, एक केन्द्र की स्थापना के लिए तीन लाख डॉलर दान दिए

By भाषा | Updated: December 11, 2021 08:33 IST2021-12-11T08:33:21+5:302021-12-11T08:33:21+5:30

Indian American doctors donated three lakh dollars to set up a food bank, a center | भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों ने खाद्यान्न बैंक, एक केन्द्र की स्थापना के लिए तीन लाख डॉलर दान दिए

भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों ने खाद्यान्न बैंक, एक केन्द्र की स्थापना के लिए तीन लाख डॉलर दान दिए

(ललित के झा)

वाशिंगटन,11 दिसंबर अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों ने खाद्यान्न बैंक और भारतीय सामुदायिक केन्द्र की स्थापना के लिए 3,00,000 डॉलर दान दिए हैं।

चिकित्सकों ने यह कदम उस स्थान के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से उठाया है जहां वे रहते हैं और जहां से आगे बढ़े हैं।

शुक्रवार को मीडिया को जारी एक बयान में कहा गया कि ‘मोनमाउथ ओशन काउंटी एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन’ (एमओसीएपीपीआई) ने खाद्यान्न बैंक और न्यूजर्सी के टॉम्स रिवर में भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना के लिए 1,50,000-1,50,000 डॉलर दान दिए हैं।

एमओसीएपीपीआई के अध्यक्ष डॉ अविनाश गुप्ता ने कहा, ‘‘दान देने का एमओसीएपीपीआई के सदस्यों का लंबे समय से सपना था, जिसे आज ’मोनमाउथ ओशन काउंटीज’ के फूड बैंक के लिए 1,50,000 डॉलर और टॉम्स रिवर में भारतीय सांस्कृतिक एवं सामुदायिक केंद्र की स्थापना के लिए 1,50,000 डॉलर का दान देकर पूरा किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सब की भागीदारी, उदारता और हमारे पिछले राष्ट्रपतियों के प्रयासों के लिए धन्यवाद, हम पिछले कुछ वर्षों में 5,00,000 से अधिक डॉलर जुटाने में सक्षम हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian American doctors donated three lakh dollars to set up a food bank, a center

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे