(योषिता सिंह)
संयुक्त राष्ट्र, 11 नवंबर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने कोविड-19 महामारी के चरम पर होने के समय अपना पद संभालने के पांच महीने बाद अपने परिचय दस्तावेज प्रत्यक्ष रूप से संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनिया गुतारेस को सौंप दिए हैं।
तिरुमूर्ति ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘कोविड महामारी के चरम पर होने के समय न्यूयॉर्क में डिजिटल रूप से अपने परिचय दस्तावेज सौंपने के बाद, आज मेरे पहुंचने के पांच महीने से अधिक समय बाद, मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को प्रत्यक्ष रूप से अपने परिचय दस्तावेज सौंप दिए।’’
भारतीय राजदूत ने भारत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देने के लिए गुतारेस का धन्यवाद व्यक्त किया।
तिरुमूर्ति ने गुतारेस से मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें दोनों मास्क पहने और एक-दूसरे से उचित दूरी रखने के नियम का पालन करते दिखाई दे रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।