भारत ने म्यांमा पर आसियान की सर्वसम्मति का किया स्वागत : तिरुमूर्ति

By भाषा | Published: August 18, 2021 08:35 AM2021-08-18T08:35:47+5:302021-08-18T08:35:47+5:30

India welcomes ASEAN consensus on Myanmar: Tirumurti | भारत ने म्यांमा पर आसियान की सर्वसम्मति का किया स्वागत : तिरुमूर्ति

भारत ने म्यांमा पर आसियान की सर्वसम्मति का किया स्वागत : तिरुमूर्ति

भारत ने म्यांमा के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में हुई एक बैठक की अध्यक्षता की और दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) की पांच बिंदुओं पर बनी सर्वसम्मति का मंगलवार को स्वागत किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि एवं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष टी एस तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘म्यांमा पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में हुई बैठक की अध्यक्षता की। म्यांमा के लिए आसियान के विशेष दूत एवं ब्रूनेई के विदेश मंत्री दारुस्सलाम दातो एरिवन युसूफ द्वारा दिए गए विवरणों की सराहना करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत आसियान की ‘पांच सूत्री आम सहमति’ का स्वागत करता है और वह आसियान दूत की म्यांमा की जल्द होने वाली यात्रा को लेकर उत्सुक है।’’ आसियान की पांच बिंदुओं पर बनी आम सहमति में कहा गया है कि म्यांमा में हिंसा फौरन रोकी जाएगी और सभी पक्ष अत्यधिक संयम बरतेंगे तथा लोगों के हित में शांतिपूर्ण समाधान के लिए सभी संबंधित पक्षों के बीच सार्थक वार्ता होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India welcomes ASEAN consensus on Myanmar: Tirumurti

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :ASEAN