वाशिंगटन, छह अक्टूबर अमेरिकी प्रशासन की एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक नेतृत्व क्षमता दिखाने वाला भारत वैश्विक जलवायु परिवर्तन समाधानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
यूएसएड की प्रशासक सामंथा पावर ने भारत-अमेरिका व्यापार परिषद के शिखर सम्मेलन 'इंडिया आइडियाज' में अपने विशेष संबोधन में कहा, ''पृथ्वी पर सबसे नवीन और जीवंत अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत जलवायु परिवर्तन समाधान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।''
उन्होंने कहा, ''उस नेतृत्व का प्रदर्शन अप्रैल में नेताओं के जलवायु शिखर सम्मेलन में किया गया था, जहां राष्ट्रपति (जो) बाइडन और प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी ने भारत-अमेरिका जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी की शुरुआत, जो हमारे देशों को पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए एक प्रमुख ढांचा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।