भारत ने म्यांमा में हिंसा की निंदा की, अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील

By भाषा | Updated: April 1, 2021 12:23 IST2021-04-01T12:23:41+5:302021-04-01T12:23:41+5:30

India condemns violence in Myanmar, calls for greater restraint | भारत ने म्यांमा में हिंसा की निंदा की, अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील

भारत ने म्यांमा में हिंसा की निंदा की, अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, एक अप्रैल भारत ने म्यांमा में हिंसा की निंदा की और लोगों की मौत पर शोक जताया, साथ ही म्यांमा से अधिक से अधिक संयम बरतने और हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने की अपील की।

म्यांमा की सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट किया था और एक साल के लिए सत्ता अपने हाथ में ले ली। सेना ने म्यांमा की नेता आंग सान सू ची और राष्ट्रपति यू विन मिंट समेत शीर्ष राजनीतिक शख्सियतों को हिरासत में ले लिया। तख्तापलट के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए जिसमें सेना की कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे गए।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमा में स्थिति पर बुधवार को बंद कमरे में चर्चा की।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया कि बैठक में उन्होंने ‘‘हिंसा की निंदा की, लोगों की मौत पर शोक जताया, अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील की, लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण के लिए प्रतिबद्धता जताई, हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने की मांग की और आसियान देशों की कोशिशों का स्वागत किया।’’

उन्होंने बैठक में कहा कि स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए व्यापक स्तर पर बातचीत करने और लोगों की उम्मीदों को पूरा करने तथा रखाइन राज्य विकास कार्यक्रम को मदद देने की जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने म्यांमा में सुरक्षा बलों द्वारा बच्चों तथा युवाओं समेत दर्जनों नागरिकों की हत्या की पिछले सप्ताह ‘‘कड़ी निंदा’’ की थी।

महासचिव की म्यांमा पर विशेष दूत क्रिस्टीन श्रानर बर्गनर ने भी बैठक को संबोधित किया।

बर्गनर ने आगाह किया कि देश में रक्तपात हो सकता है। उन्होंने कहा कि फरवरी में तख्तापलट के बाद से अब तक 520 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे डर है कि और रक्तपात होगा क्योंकि कमांडर इन चीफ ताकत के बल पर सत्ता पर गैरकानूनी पकड़ बनाए रखने को लेकर अडिग दिखाई दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India condemns violence in Myanmar, calls for greater restraint

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे