'बच्चों के अपहरण के मामलों पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा भारत'

By भाषा | Updated: April 12, 2018 11:09 IST2018-04-12T11:09:05+5:302018-04-12T11:09:05+5:30

सुजैन ने बताया कि इस संबंध में उनका मंतव्य उनकी हालिया भारत दौरे और अंतरराष्ट्रीय अभिभावक बाल अपहरण या आईपीसीए से लगातार जुड़े रहने के कारण बना है।

India beginning to work with America to resolve child abduction cases | 'बच्चों के अपहरण के मामलों पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा भारत'

'बच्चों के अपहरण के मामलों पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा भारत'

वाशिंगटन , 12 अप्रैलः बच्चों के अपहरण से जुड़े मामलों के पर भारत, अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा। उक्त जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी ने आज अमेरिकी सांसदों को दी। अधिकारी ने यह भी बताया कि अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारत सरकार से 'हेग शिखर सम्मेलन' में शामिल होने का अनुरोध भी किया।

विदेश मंत्रालय के 'चिल्ड्रेन्स इशूज ब्यूरो ऑफ कॉन्सुलर अफेयर्स' में विशेष सलाहकार सुजैन आई लॉरेंस ने सदन की विदेश मामलों की समिति की अफ्रीका, वैश्विक स्वास्थ्य, वैश्विक मानवाधिकारों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े मामलों की उप समिति को बताया, 'दोनों देशों में अपहृत बच्चों की तलाश के लिये व्यवहारिक समाधान तलाशने के मद्देनजर भारत हमारे साथ काम करेगा।' 

सुजैन ने बताया कि इस संबंध में उनका मंतव्य उनकी हालिया भारत दौरे और अंतरराष्ट्रीय अभिभावक बाल अपहरण या आईपीसीए से लगातार जुड़े रहने के कारण बना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत हेग शिखर सम्मेलन का हिस्सा नहीं है और उसने अधिनियम में निर्दिष्ट नियमों के प्रति उदासीनता दिखायी है। उन्होंने बताया कि भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया की सरकारों के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठकों में अमेरिका आईपीसीए का मुद्दा उठा उठाता रहा है।

Web Title: India beginning to work with America to resolve child abduction cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे