चीन में एक व्यक्ति ने गुस्से में भीड़ पर कार चढ़ाई, कम से कम पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 23, 2021 19:07 IST2021-05-23T19:07:51+5:302021-05-23T19:07:51+5:30

In China, a car rammed into an angry mob, killing at least five people | चीन में एक व्यक्ति ने गुस्से में भीड़ पर कार चढ़ाई, कम से कम पांच लोगों की मौत

चीन में एक व्यक्ति ने गुस्से में भीड़ पर कार चढ़ाई, कम से कम पांच लोगों की मौत

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 23 मई चीन के उत्तरपूर्वी लियोनिंग प्रांत में निवेश में हुए नुकसान से गुस्साए एक व्यक्ति ने अपनी कार लोगों की भीड़ पर चढ़ा दी। घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

दलियान शहर के जन सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि शनिवार करीब आधी रात को व्यक्ति ने काले रंग की कार को शहर में सड़क पार कर रही भीड़ पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी है कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लियू उपनाम वाले वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

बाद में पुलिस ने बताया कि निवेश में हुए नुकसान से नाराज लियू ने समाज पर गुस्सा उतारने के लिहाज से यह अपराध किया।

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, दलियान जन सुरक्षा ब्यूरो के उप महानिदेशक शु बो ने बताया कि निवेश में हुए नुकसान से नाराज लियू ने घटना के जरिए समाज पर अपना गुस्सा उतारा है।

गुस्सैल एवं अंसतुष्ट लोगों द्वारा आम नागरिकों पर अचानक हमलों की घटनाएं चीन में हाल के वर्षों में आम हो गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In China, a car rammed into an angry mob, killing at least five people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे