पाकिस्तान: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए रद्द हो सकता है इमरान खान का वोट, वोटिंग के दिन हिंसा में 35 की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 25, 2018 19:44 IST2018-07-25T19:44:42+5:302018-07-25T19:44:42+5:30

पाकिस्तान चुनाव के नतीजे गुरुवार (27 जुलाई) को आएंगे। पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान के अलावा शारबाज शरीफ को भी चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है।

imran khan violated election norm said Pakistan ec, 35 dead on general election voting | पाकिस्तान: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए रद्द हो सकता है इमरान खान का वोट, वोटिंग के दिन हिंसा में 35 की मौत

imran khan pakistan election 2018

इस्लामाबाद , 25 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान का वोट इस्लामाबाद संसदीय सीट से कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए रद्द हो सकता है। वह यही से चुनाव भी लड़ रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग -- नवाज (पीएमएल - एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर भी कार्रवाई हो सकती है। वोट डालने के बाद मीडिया से उनके बात करने के मामले का चुनाव आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। 

क्रिकेटर से नेता बने खान गोपनीयता नहीं बरतने और मीडिया तथा कैमरे के सामने वोट डालने के लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग के निशाने पर आ गए। डॉन ने खबर दी है कि ईसीपी इस्लामाबाद एनए -53 संसदीय सीट से उनका वोट रद्द कर सकता है। ईसीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वोट डालने के बाद मीडिया से बात करने के लिए चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख , पीएमएल एन नेता और आसिफ का संज्ञान लिया। 

पाकिस्तान में नयी सरकार के गठन के लिए आज हुए मतदान के दौरान कई जगह हिंसा हुई। क्वेटा में एक मतदान केंद्र के बाहर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया। इस आत्मघाती विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई। वहीं चुनावी हिंसा में चार अन्य की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि ब्लूचिस्तान की राजधानी क्वेटा स्थित संवेदनशील संसदीय क्षेत्र एनए -260 में आत्मघाती हमला हुआ। यहां मतदान केंद्र तमीर - ए - नू एजुकेशन कांप्लेक्स स्कूल में घुसने से रोके जाने पर हमलावर ने विस्फोटक से खुद को उड़ाया। 

हालांकि पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की वैन को निशाना बनाया। क्वेटा में भूसा मंडी इलाके में हुए धमाके में पांच पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 31 लोग मारे गए। जबकि 60 लोग घायल हुए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एजाज गोराया ने कहा कि आत्मघाती हमलावर क्वेटा के पूर्वी बाइपास पर स्थित मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहा था , लेकिन अंदर जाने और बाहर आने वाले रास्ते पर फ्रंटियर कार्प्स और पुलिस के जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती के कारण अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद आत्मघाती हमलावर ने पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी वैन के निकट जाकर खुद को उड़ा लिया। ' मैं पुष्टि कर सकता हूं कि आत्मघाती हमले में 31 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 32 लोगों को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। " आईएस आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 

पाकिस्तानी सेना ने चुनाव में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देशभर में करीब 3 लाख 70 हजार जवान तैनात किए हैं। ये 4.5 लाख पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त तैनात किए गए। पुलिस ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर दो प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच गोलियां चली जिसमें पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ (पीटीआई) का एक कार्यकर्ता मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। 

रिपोर्ट के अनुसार नवां कल्ली इलाके में एनए -19 और पीके -47 के लिए बने मतदान केंद्र के बाहर पीटीआई कार्यकर्ताओं की अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) कार्यकर्ताओं से हुई भिड़ंत में पीटीआई कार्यकर्ता मारा गया। 

रिपोर्ट के अनुसार एनए -219 दिघरी इलाके में मीरपुर खास मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य घटना में लरकाना में एक राजनीतिक शिविर के बाहर पटाखा विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। खानेवाल में हुई मारपीट में पीएमएल - एन कार्यकर्ता की मौत हो गई। 

उधर , पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की है। उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। 

पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने भी आतंकी हमले की निंदा की। खान ने ट्वीट कर कहा , हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के उद्देश्य से पाकिस्तान के दुश्मनों ने क्वेटा में आतंकी हमले को अंजाम दिया। निर्दोषों की मौत से दुखी हूं। भारी तादाद में मतदान के जरिये पाकिस्तान आतंकियों को पराजित करेगा। ब्लूचिस्तान में इस माह हुआ यह दूसरा बड़ा हमला है। मस्तुंग जिले में ब्लूचिस्तान आवामी पार्टी की चुनाव सभा में आत्मघाती हमले में करीब 150 लोगों को मौत हो गई थी , जबकि 200 लोग घायल हुए थे। 

पाकिस्तान में स्थानीय समयानुसार आज सुबह आठ बजे 85,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। शाम छह बजे मतदान खत्म होने के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और 24 घंटे के भीतर नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए 30 से अधिक राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
 

Web Title: imran khan violated election norm said Pakistan ec, 35 dead on general election voting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे