लाइव न्यूज़ :

इमरान खान की घोषणा, 'इस्लामोफोबिया से लड़ने के लिए बीबीसी की तरह अंग्रेजी चैनल करेंगे शुरू'

By विनीत कुमार | Updated: October 1, 2019 10:07 IST

इमरान खान के अनुसार दुनिया भर में फैले इस्लामोफोबिया को दूर करने का यह प्रयास होगा। इमरान खान ने पिछले हफ्ते भी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर तुर्की के राष्ट्रपति और मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कुछ ऐसी ही घोषणा की थी।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान ने ट्वीट कर बीबीसी टाइप अंग्रेजी चैनल शुरू करने का ऐलान कियापिछले हफ्ते भी तुर्की के राष्ट्रपति और मलेशिया के प्रधानमंत्री से मिलकर इमरान ने ऐसी की घोषणा की थी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर ये घोषणा की है कि इस्लाम से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करने के लिए जल्द ही एक अंग्रेजी टीवी चैनल की शुरुआत की जाएगी। इमरान ने ट्वीट कर यह घोषणा की। इमरान ने ट्वीट कर लिखा कि बीबीसी जैसा इंग्लिश चैनल शुरू किया जाएगा। इमरान के अनुसार दुनिया भर में फैले इस्लामोफोबिया को दूर करने का यह प्रयास होगा। इमरान खान ने पिछले हफ्ते भी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर तुर्की के राष्ट्रपति और मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कुछ ऐसी ही घोषणा की थी।   

इमरान खान ने सोमवार को चैनल शुरू करने की घोषणा को लेकर ताजा ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने अपनी बैठक में बीबीसी की ही तरह का एक अंग्रेजी टीवी चैनल स्थापित करने का फैसला किया है। यह चैनल मुसलमानों के मुद्दों को उठाने के साथ-साथ इस्लामोबोफिया से भी लड़ेगा।’ 

पिछले हफ्ते इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा था, 'राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और मैंने आज बैठक की। इस बैठक में इस्लाम को लेकर बनी गलत धारणाओं को दूर करने और हमारे महान धर्म इस्लाम के बारे में एक अंग्रेजी चैनल शुरू करने का फैसला किया गया।' 

'यरुशलम पोस्ट' ने दिखाया आईना!

इमरान खान सहित तुर्की के राष्ट्रपति और मलेशिया के प्रधानमंत्री के टीवी चैनल शुरू करने की खबर को लेकर 'यरुशलम पोस्ट' की ओर से छापी गई रिपोर्ट में एक दिलचस्प बात लिखाी है। अखबार की रिपोर्ट में लिखा है, एक ऐसे देश के नेता जिनके यहां ईशनिंदा के लिए मौत की सजा है, एक नेता जो खुद को यहूदी-विरोधी बताता है और एक नेता जो पड़ोसी मुल्कों को धमकाता है, वे आज एक टीवी चैनल शुरू करने की बात कर रहे हैं जो इस्लामोफोबिया के खिलाफ संघर्ष करेगा।

गौरतलब है कि मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद महातिर खुलकर खुद को यहूदी-विरोधी कहते रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून की बात हमेशा होती रही है जिसमें मौत की सजा तक देने का प्रावधान है। इस कानून को लेकर अक्सर ये आरोप लगते रहे हैं कि इसका इस्तेमाल अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के लिए किया जाता रहा है।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?