गुलजार अहमद बनेंगे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, इमरान खान ने दिया पूर्व सीजेपी का नाम

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 4, 2022 18:22 IST2022-04-04T17:23:17+5:302022-04-04T18:22:06+5:30

इमरान खान ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (सीजेपी) के रिटायर जस्टिस गुलजार अहमद को पाकिस्तान का केयर टेकर (कार्यवाहक) प्रधानमंत्री की अनुशंसा की है। 

Imran Khan proposed the name of Justice Gulzar Ahmed as care-taker Prime Minister | गुलजार अहमद बनेंगे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, इमरान खान ने दिया पूर्व सीजेपी का नाम

गुलजार अहमद बनेंगे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, इमरान खान ने दिया पूर्व सीजेपी का नाम

Highlightsइमरान खान ने गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाने की अनुशंसा कीपाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस हैं गुलजार अहमद

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मचे सियासी संकट के बीच पूर्व सीजेपी गुलजार अहमद पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे। इमरान खान ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस का नाम सुझाया है। रेडियो पाकिस्तान की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। पाकिस्तान के आइन के आर्टिकल 224 (1A) का हवाला देते हुए इमरान खान ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (सीजेपी) के रिटायर जस्टिस गुलजार अहमद को पाकिस्तान का केयर टेकर (कार्यवाहक) प्रधानमंत्री की अनुशंसा की है। 

यदि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट मौजूदा स्थिति को यथावत रखता है और इमरान के खिलाफ कोई भी फैसला नहीं देता है तो गुलजार नई सरकार चुने जाने तक पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। दरअसल, पाकिस्तान में नेशनल असेंबली को भंग किया जा चुका है और सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुनवाई जारी है। कोर्ट ने मंगलवार तक के लिए सुनवाई को टाल दिया है। पाकिस्तान में दोबारा 90 दिनों के भीतर नेशनल असेंबली के आम चुनाव होंगे।   

सोमवार को इमरान खान ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खान ने कहा, विपक्ष खरीदे हुए सदस्यों में सत्ता पाना चाहता है। मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने को भी उन्होंने विपक्ष को निशाना साधा है। उन्होंने कहा, विपक्ष सुप्रीम कोर्ट क्यों चला गया? ये अपने ऊपर से केस हटाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। क्रिकेट की भाषा में उन्होंने कहा कि ये अंपायर की मदद से मैच जीतना चाहते हैं। ये देश का पैसा बाहर भेजना चाहते हैं।

इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग कल, मंगलवार को होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसदीय बोर्ड की बैठक में इमरान खान अध्यक्षता करेंगे और अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार किया जाएगा। यानी इमरान खान यह मान चुके हैं कि 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के लिए चुनाव होगा।

Web Title: Imran Khan proposed the name of Justice Gulzar Ahmed as care-taker Prime Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे