लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: इमरान खान ने अपनी रैली में चलाया भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का वीडियो क्लिप, फिर बोले- ये होता है आजाद मुल्क

By विनीत कुमार | Updated: August 14, 2022 15:13 IST

इमरान खान ने एक बार फिर भारत की आजाद विदेश नीति की प्रशांसा की है। उन्होंने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लाहौर में आयोजित अपनी एक रैली में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एक वीडिया क्लिप भी चलाया।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लाहौर में हुई थी इमरान खान की रैली।इस रैली में इमरान खान ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की तारीफ करते हुए भारत के विदेश नीति की भी प्रशंसा की।इमरान खान ने रैली में एस. जयशंकर का एक वीडियो क्लिप चलाया और कहा कि आजाद मुल्क ऐसा ही होता है।

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए अपने देश की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इमरान खान ने रूस पर तमाम अमेरिकी और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बावजूद भारत द्वारा उससे तेल खरीदने को लेकर भारतीय विदेश नीति और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सराहना की।

इमरान खान ने पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए रूस से भारत की तेल खरीद पर पश्चिमी देशों की आलोचना को लेकर एस जयशंकर द्वारा एक इंटरव्यू में दी गई तीखी प्रतिक्रिया का एक वीडियो क्लिप भी इस रैली में चलाया। यह वीडियो इसी साल जून का है जब जयशंकर ने स्लोवाकिया में GLOBSEC 2022 ब्रातिस्लावा फोरम में यह टिप्पणी की थी।

एस जयशंका ने रूस से भारत द्वारा तेल आयात का बचाव करते हुए यह टिप्पणी की थी और कहा कि यूक्रेन संघर्ष भी विकासशील देशों को प्रभावित कर रहा है। एक सवाल के जवाब में कि क्या रूस से भारत का तेल आयात यूक्रेन युद्ध के लिए वित्त पोषण नहीं कर रहा है, जयशंकर ने कहा था, 'अगर भारत रूसी तेल खरीद रहा है तो वह युद्ध का वित्तपोषण कर रहा है, तो क्या यूरोप रूसी गैस खरीद रहे है, वह युद्ध के लिए धन नहीं है? क्या युद्ध के लिए सिर्फ भारतीय पैसे ही खर्च हो रहे हैं, यूरोप का नहीं?'

इमरान खान ने भारत को लेकर कहा- ये होता है आजाद मुल्क

लाहौर में एक विशाल रैली के दौरान एस जयशंकर की क्लिप दिखाते हुए, 'इमरान खान ने कहा, 'देखो कैसे इस भारतीय मंत्री ने रूसी तेल खरीदने के लिए अमेरिकी दबाव को पीछे धकेल दिया। भारत असल में अमेरिका का एक रणनीतिक सहयोगी है, लेकिन वे यह कहने से नहीं चूके कि वे तेल खरीदना जारी रखेंगे। वे जहां चाहें वहां से तेल खरीद लें। वे अपने लोगों का ख्याल रख रहे हैं। यह होता है आजाद मुल्क।'

इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'इम्पोर्टेड सरकार में रूस से सस्ता तेल खरीदने का साहस नहीं है। हमने उनसे बात कर ली थी। आज पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है।'

वैसे यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की है। मई में भी इमरान खान ने अमेरिका के नेतृत्व वाले क्वाड गठबंधन के प्रमुख सदस्य होने के बावजूद रूस से भारत द्वारा रियायती तेल खरीदने के लिए उसकी प्रशंसा की थी।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानS Jaishankarरूस-यूक्रेन विवादअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने