मैं पाकिस्तान छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी: मरियम नवाज

By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:17 IST2021-02-15T19:17:03+5:302021-02-15T19:17:03+5:30

I will not leave Pakistan and go anywhere: Maryam Nawaz | मैं पाकिस्तान छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी: मरियम नवाज

मैं पाकिस्तान छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी: मरियम नवाज

लाहौर, 15 फरवरी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सोमवार को कहा कि वह विदेश जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार की स्पष्ट पेशकश के बावजूद उपचार के लिए अपने पिता के पास लंदन नहीं जाएंगी और देश में ही रहेंगी।

मरिमय ने यहां जाति उमरा रायविड में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि (सरकार की ओर से) कोई मेरे घर आता है और मुझे विदेश जाने का प्रस्ताव देता है, तो मैं उसे सीधे ठुकरा दूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि कुछ मंत्री कह रहे हैं कि यदि मरियम को विदेश जाने की अनुमति दी जाती है तो (सरकार के खिलाफ) विपक्ष की मुहिम कमजोर पड़ जाएगी, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं अपना देश नहीं छोड़ूंगी और उन लोगों की सूची से अपना नाम हटाए जाने का अनुरोध नहीं करूंगी, जिन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं है।’’

पीएमएल-एन के उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें एक ‘छोटी सर्जरी’ करानी है, जो पाकिस्तान में संभव नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसके बावजूद मैं पाकिस्तान से नहीं जाऊंगी। मैं अपने ही देश में जिऊंगी और मरूंगी।’’

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ का पासपोर्ट 16 फरवरी को रद्द कर दिया जाएगा।

शरीफ को चिकित्सकीय उपचार के लिए विदेश जाने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद वह नवंबर, 2019 से लंदन में रह रहे हैं।

इस बीच गृह मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार मिर्जा शहज़ाद अकबर ने कहा कि पाकिस्तान ने ब्रिटेन के अधिकारियों से शरीफ को निर्वासित करने का अनुरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I will not leave Pakistan and go anywhere: Maryam Nawaz

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे