‘हुड़दंगी’ भारतीय यात्री ने एयर फ्रांस के विमान को बुल्गारिया में आपात लैंडिंग करने को मजबूर किया

By भाषा | Updated: March 7, 2021 15:49 IST2021-03-07T15:49:36+5:302021-03-07T15:49:36+5:30

'Huddangi' Indian passenger forced Air France aircraft to make an emergency landing in Bulgaria | ‘हुड़दंगी’ भारतीय यात्री ने एयर फ्रांस के विमान को बुल्गारिया में आपात लैंडिंग करने को मजबूर किया

‘हुड़दंगी’ भारतीय यात्री ने एयर फ्रांस के विमान को बुल्गारिया में आपात लैंडिंग करने को मजबूर किया

लंदन, सात मार्च घाना से पेरिस के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाले एयर फ्रांस के विमान को एक ‘‘हुड़दंगी’’ भारतीय यात्री ने बुल्गारिया की राजधानी में आपात लैंडिंग के लिए बाध्य किया। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है।

बुल्गारिया की संवाद समिति ‘बीटीए’ ने सोफिया सिटी अभियोजक इलियाना किरीलोवा के हवाले से शनिवार को बताया कि भारतीय नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गई है और उसे 72 घंटे के लिए हिरासत में रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे हिरासत में लेने के बाद विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ।’’

खबर में कहा गया है कि अगर वह दोषी पाया गया तो उसे पांच से दस वर्ष कैद की सजा हो सकती है।

खबर के मुताबिक, भारतीय नागरिक को अदालत की तरफ से वकील और दुभाषिया मुहैया कराया गया है और बुल्गारिया में भारतीय दूतावास को सूचित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Huddangi' Indian passenger forced Air France aircraft to make an emergency landing in Bulgaria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे