हांगकांग के नामी मीडिया कारोबारी जिम्मी लाई की जमानत रद्द

By भाषा | Updated: December 31, 2020 15:56 IST2020-12-31T15:56:02+5:302020-12-31T15:56:02+5:30

Hong Kong's famous media businessman Jimmy Lai's bail canceled | हांगकांग के नामी मीडिया कारोबारी जिम्मी लाई की जमानत रद्द

हांगकांग के नामी मीडिया कारोबारी जिम्मी लाई की जमानत रद्द

हांगकांग, 31 दिसंबर (एपी) हांगकांग के नामी मीडिया कारोबारी जिम्मी लाई की जमानत रद्द कर दी गई है। यह फैसला यहां की शीर्ष अदालत ने अभियोजन पक्ष के, उन्हें वापस हिरासत में भेजने के अनुरोध के बाद किया।

उल्लेखनीय है कि फर्जीवाड़ा करने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में तीन हफ्ते तक हिरासत में रहने के बाद लाई को 23 दिसंबर को जमानत मिली थी। उनकी अपील पर अब एक फरवरी को सुनवाई होगी।

अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘‘ तार्किक रूप से विचार करने योग्य ’ है कि पूर्व के न्यायाधीश का फैसला त्रृटिपूर्ण था और जमानत देने का वह आदेश वैध नहीं था।’’

लाई पर तीन दिसंबर को अपनी कंपनी नेक्स्ट डिजिटल के कार्यालय की लीज़ की शर्तों का उल्लंघन कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया। इसके बाद 12 दिसंबर को उन पर विदेशी ताकतों से साठगांठ कर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के शक में बीजिंग द्वारा लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong's famous media businessman Jimmy Lai's bail canceled

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे