हांगकांग की अदालत ने लोकतंत्र के समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:29 IST2021-03-04T20:29:53+5:302021-03-04T20:29:53+5:30

Hong Kong court detains 47 pro-democracy activists | हांगकांग की अदालत ने लोकतंत्र के समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भेजा

हांगकांग की अदालत ने लोकतंत्र के समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भेजा

हांगकांग, चार मार्च (एपी) हांगकांग की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को लोकतंत्र समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखने के आदेश दिए। इन्हें बीजिंग की तरफ से लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोपित किया गया है। हालांकि न्याय विभाग ने इनमें से 15 को जमानत देने जमानत देने की अपील की है।

32 कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर जमानत देने से इंकार कर दिया गया। अदालत की अगली सुनवाई 31 मई को है।

कार्यकर्ताओं पर सुरक्षा कानून के तहत षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं और पिछले वर्ष अनधिकारिक प्राथमिक चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों का मानना है कि यह चुनाव हांगकांग की सरकार को पंगु बनाने के षड्यंत्र के तहत कराया गया।

पिछले वर्ष जून में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किए जाने के बाद से इतने बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को आरोपित करना बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

चीन के अर्द्ध स्वायत्तशासी शहर में असहमति के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखे जाने के बाद हांगकांग के अधिकतर लोकतंत्र समर्थक या तो जेल में हैं या स्वनिर्वासन में विदेशों में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong court detains 47 pro-democracy activists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे