लाइव न्यूज़ :

वीडियो: आतंकी सलाहुद्दीन पाकिस्तान में खुलेआम घूमता देखा गया, भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

By शिवेंद्र राय | Updated: February 22, 2023 20:34 IST

भारत सरकार ने पाकिस्तान को कई बार जिन आतंकियों की सूची सौंपी है उनमें हर बार सूची में इम्तियाज आलम और हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन के नाम जरूर शामिल रहे हैं। सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी भी घोषित किया जा चुका है।

Open in App
ठळक मुद्देहिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान में खुलेआम घूमता देखा गयाआतंकी इम्तियाज के जनाजे में शामिल हुआभारत के खिलाफ जमकर जहर भी उगला

नई दिल्ली: भारत में मोस्ट वांटेड आतंकी हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन पाकिस्तान के रावलपिंडी में खुलेआम आतंकी इम्तियाज आलम के जनाजे में हिस्सा लेते हुए देखा गया। सलाहुद्दीन का पाकिस्तान में ऐसे खुलेआम घूमना साफ करता है कि पाकिस्तान के कथित आतंक पर नकेल कसने के दावों में कितना दम है।

हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख और अमेरिका द्वारा नामित वैश्विक आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन को हाल ही में पाकिस्तान में मारे गए भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम के जनाजे की नमाज अदा करते हुए देखा गया। सलाहुद्दीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम पर सोमवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में  हमला हुआ था जिसमें वह मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के रावलपिंडी में इम्तियाज आलम का सुरक्षित स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया। 

बता दें कि हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन ने सिर्फ एक आतंकी के जनाजे में हिस्सा लिया बल्कि भारत के खिलाफ जहर भी उगला। वायरल वीडियो में सलाहुद्दीन को भारत को तबाह करने की कसम खाते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान कई पाकिस्तानी सैनिक उसकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं और भीड़ उसका हौसला बढ़ा रही है। 

बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को कई बार जिन आतंकियों की सूची सौंपी है उनमें हर बार सूची में इम्तियाज आलम और हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन के नाम जरूर शामिल रहे हैं। सैयद सलाहुद्दीन को कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है। सैयद सलाहुद्दीन कश्मीर का नागरिक भी है जिसने 1987 के विवादास्पद विधानसभा चुनावों में हिस्सा भी लिया था और कथित चुनावी धांधली के विरोध में उसने बंदूक उठा ली थी। सैयद सलाहुद्दीन खुद ही हिज्बुल मुजाहिदीन का सुप्रीम कमांडर बन बैठा था जब मास्टर अहसान डार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सुप्रीम कमांडर बनने के  उपरांत वह पाक कब्जे वाले कश्मीर में चला गया था। उसे पुलवामा हमले का मास्टर माइंड भी माना जाता है।

टॅग्स :पाकिस्तानRawalpindiआतंकवादीभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO