लाइव न्यूज़ :

यूएई के तट से अपहृत जहाज को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ा : ब्रिटिश नौसेना समूह

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:42 IST

Open in App

फुजैरा (यूएई), चार अगस्त (एपी) ओमान की खाड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के नजदीक से अपहृत जहाज को अपहरणकर्ताओं ने बुधवार को छोड़ दिया। यह जानकारी ब्रिटिश नौसेना ने दी। इसके साथ ही जहाज के बंधक कांड का पटाक्षेप हो गया जिसकी वजह से पश्चिमी एशिया से लगती जल सीमा में तनाव दोबारा बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया था।

ब्रिटिश नौसेना के ‘मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ ने इससे पहले रात में एक जहाज के ‘संभावित अपहरण’ की आशंका जतायी थी जिसका पटाक्षेप हो गया लेकिन इसके साथ ही रहस्य गहरा गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि डामर ढोने वाले जहाज को किसने बंधक बनाया था और क्यों। हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर इलाके में ईरान और अमेरिका के तनाव को उजागर कर दिया जो वर्ष 2015 में तेहरान और विश्व शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते में उत्पन्न गतिरोध को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

गत कुछ सालों में फारस की खाड़ी में तनाव बढ़ा है और पिछले सप्ताह ही इजरायली अरबपति से संबंधित तेल टैंकर पर ओमान के तट के नजदीक ड्रोन से हमला किया गया था जिसमें चालक दल के दो सदस्य मारे गए थे। पश्चिमी देशों ने इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था जिसके द्वारा पोत को निशाना बनाए जाने की जानकारी है।

अधिकारियों ने बताया कि देर मंगलवार पनामा के ध्वज वाले डामर ढोने वाले टैंकर ‘एस्फाल्ट प्रिंसेस’ पर उस समय अहरणकर्ता चढ़ गए जब वह फुजैरा तट के नजदीक था।

ओमानी सेना के आधिकारिक संवाद एजेंसी ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि एस्फाल्ट प्रिंसेस का अपहरण कर किया गया है जिसके बाद रॉयल एयरफोर्स के समुद्री गश्ती विमान और नौसेना के पोत को ‘‘अंतरराष्ट्रीय जन सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया।

मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम के अनुसार घटना के वक्त मंगलवार को फुजैरा तट पर छह तेल टैंकरों ने स्वत: पहचान प्रणाली से घोषणा की थी कि वे पोत पर से कमान खो चुके हैं।

‘मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम’ के अनुसार उपग्रह से ली गई तस्वीरों में एक जहाज को बुधवार को जस्क बंदरगाह की दिशा में ईरान के तट की ओर बढ़ते देखा गया। ब्रिटिश नौसेना के बयान जारी करने के कुछ ही समय बाद इसे रोक दिया गया और ओमान की दिशा में मोड़ दिया गया।

एस्फाल्ट प्रिसेंस के मालिक अमीरात फ्री जोन में पंजीकृत ग्लोरी इंटरनेशनल ने अबतक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। क्षेत्र में मौजूदा अमेरिका सेना के पांचवे बेड़े और ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी। अमीरात की सरकार ने तत्काल घाटना की पुष्टि नहीं की है।

जहाज को कब्जा में लेने की घटना पर मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने फारस की खाड़ी में हालिया समुद्री हमले को ‘‘बिल्कुल संदेहास्पद’’ बताया। उन्होंने ऐसी किसी गतिविधि में ईरान की संलिप्तता से इनकार किया है।

ओमान की खाड़ी फारस की खाड़ी के संकरे मुहाने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास है, जिसके माध्यम से विश्व की समूची तेल आपूर्ति का पांचवां हिस्सा आपूर्ति होता है। फुजैरा यूएई के पूर्वी तट पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीनोरा फतेही की कार हुई हादसे का शिकार, एक्सीडेंट को याद करके सहमी एक्ट्रेस

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टपत्नी के चरित्र पर शक, झगड़ा कर मायके गई, वापस लौटने का दबाव बनाने के लिए 9 साल की बेटी की गला घोंटकर पति ने मार डाला

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट

क्राइम अलर्टखेत में खेल रही थीं 6-8 साल की 2 मासूम बहन, चॉकलेट का लालच देकर चालक सर्वेश ने ऑटो में बैठाया और बड़ी बहन से किया हैवानियत, फ्लाईओवर से कूदा, दोनों पैर की हड्डियां टूटी

विश्व अधिक खबरें

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील