यूक्रेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

By भाषा | Updated: July 17, 2021 18:33 IST2021-07-17T18:33:11+5:302021-07-17T18:33:11+5:30

Helicopter crashes in Ukraine, two killed | यूक्रेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

यूक्रेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

कीव, 17 जुलाई (एपी) यूक्रेन में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई। अधिकरियों ने यह जानकारी दी।

आपात सेवा ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव से 435 किलोमीटर दक्षिण में दक्षिणी माइकोलाइव क्षेत्र के जाइवे गांव के नजदीक एमआई-2 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर का परिचालन मेरिडियन एविया-एग्रो नामक कंपनी कर रही थी, जो खेतों में विमान से दवा का छिड़काव करने की सेवा देती है। हादसे की वजह की जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है।

गौरतलब है कि एमआई-2 सोवियत संघ द्वारा डिजाइन छोटे हेलीकॉप्टर हैं और पूर्व सोवियत देशों और दुनिया के अन्य देशों में अब भी सेवा में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Helicopter crashes in Ukraine, two killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे