हवाई ने कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के सामुदायिक प्रसार का पता लगाया

By भाषा | Updated: June 23, 2021 17:24 IST2021-06-23T17:24:48+5:302021-06-23T17:24:48+5:30

Hawaii detects community spread of delta form of COVID-19 | हवाई ने कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के सामुदायिक प्रसार का पता लगाया

हवाई ने कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के सामुदायिक प्रसार का पता लगाया

होनोलूलू (हवाई), 23 जून (एपी) हवाई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि पहली बार भारत में पता लगाए गए कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप का सामुदायिक प्रसार हो रहा है।

ओहाऊ में दो मामले और बिग आइलैंड का एक मामला अमेरिकी भूभाग से यात्रा कर लौटने से जुड़ा हुआ है। एक मामला ओहाऊ निवासी का है जिसने हाल में कहीं की यात्रा नहीं की थी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वह “सामुदायिक एवं घरेलू प्रसार के स्तर को निर्धारित करने के लिए जांच कर रहा है।”

राज्य के कार्यवाहक महामारी विशेषज्ञ डॉ सराह केंबले ने कहा कि चार मामलों में से केवल एक व्यक्ति को टीका लगा हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि टीके स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं। हवाई में टीकाकरण की दर 57 प्रतिशत है।

केंबले ने कहा कि हवाई में टीकाकरण की गति हाल के हफ्तों में धीमी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hawaii detects community spread of delta form of COVID-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे