जर्मन गवर्नर ने ‘लिटिल मर्केल’ टिप्पणी के लिए माफी मांगी

By भाषा | Updated: January 27, 2021 20:19 IST2021-01-27T20:19:21+5:302021-01-27T20:19:21+5:30

German Governor apologizes for 'Little Merkel' comment | जर्मन गवर्नर ने ‘लिटिल मर्केल’ टिप्पणी के लिए माफी मांगी

जर्मन गवर्नर ने ‘लिटिल मर्केल’ टिप्पणी के लिए माफी मांगी

बर्लिन, 27 जनवरी (एपी) जर्मनी के थुरिंगेन राज्य के गवर्नर बोडो रामेलो ने हाल में हुए एक ऑनलइन कार्यक्रम चांसलर एजेंला मर्केल का संदर्भ ‘लिटिल मर्केल’ के तौर पर देने के लिए माफी मांगी है।

गवर्नर ने कहा कि उन्होंने बिना किसी मंशा के मर्दाना व्यहार दिखाया।

रामेलो ने जर्मन साप्ताहिक डाई जीट से कहा कि उन्हें सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लबहाउस पर अन्य राजनेताओं एवं लोगों के सामने ‘मर्केलचेन’ शब्द इस्तेमाल करने पर भारी अफसोस है।

डाई जीट ने बुधवार को रामेलो को उद्धृत करते हुए कहा कि उन्हें पुरुष राजनीतिज्ञों के लिए लघु संज्ञा का इस्तेमाल करना चाहिए था।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बजाय, मैंने महिला के बारे में कहा। यह बेवकूफाना एवं असम्माजनक लगता है।’’

रामेलो ने कहा कि उसके बाद उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मर्केल से माफी मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: German Governor apologizes for 'Little Merkel' comment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे