जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार ने रैली निकाली

By भाषा | Updated: May 24, 2021 10:30 IST2021-05-24T10:30:27+5:302021-05-24T10:30:27+5:30

George Floyd's family holds rally | जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार ने रैली निकाली

जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार ने रैली निकाली

मिनियापोलिस (अमेरिका), 24 मई (एपी) अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड समेत पुलिस मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजन, कार्यकर्ताओं और मिनियापोलिस के नागरिकों ने फ्लॉयड की बरसी पर रविवार को मार्च में हिस्सा लिया।

उत्तरी कैरोलीना में फ्लॉयड के जन्मस्थल फेयेटविले में एक गैर सरकारी संगठन ‘जॉर्ज फ्लॉयड मेमोरियल फाउंडेशन’ फ्लॉयड की पुण्यतिथि पर इस सप्ताहांत और अगले की सप्ताह की शुरुआत में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

इन कार्यक्रमों के तहत रविवार को एक रैली और मार्च का आयोजन किया गया।

अश्वेत समुदायों के प्रति नस्ली मतभेद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए फ्लॉयड के परिजन ने सितंबर 2020 में गैर सरकारी संगठन शुरू किया था। फ्लॉयड की मौत को मंगलवार को एक साल पूरा हो जाएगा। मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने फ्लॉयड की गर्दन को अपने पैर से दबाया था, जिसके कारण दम घुटने से फ्लॉयड की मौत हो गई थी।

न्यूयॉर्क में रविवार को एक रैली में भाग लेने वाले फ्लॉयड के भाई टेरेंस ने समर्थकों से उनके भाई एवं नस्ली हिंसा के पीड़ितों को याद रखने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: George Floyd's family holds rally

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे