डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन का समर्थन किया, जी-7 शिखर सम्मेलन में चीन पर दिया मिलाजुला संदेश

By भाषा | Published: August 26, 2019 06:07 AM2019-08-26T06:07:19+5:302019-08-26T06:07:19+5:30

जी-7 शिखर सम्मेलन: जॉनसन ने पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। ब्रेक्जिट के लिए ट्रंप की सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (जॉनसन को) सलाह की जरूरत नहीं है। वह इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं। मैं यह लंबे समय से कहता आ रहा हूं।’’

France: Trump backs Johnson, sends mixed signals on China at G7 | डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन का समर्थन किया, जी-7 शिखर सम्मेलन में चीन पर दिया मिलाजुला संदेश

File Photo

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन में ‘‘ब्रेक्जिट’’ के लिए ‘सही व्यक्ति’ के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का रविवार को समर्थन किया। फ्रांस के तटीय शहर में यहां ट्रंप ने जॉनसन के साथ अपनी पहली मुलाकात में कहा, ‘‘वह एक शानदार प्रधानमंत्री होने वाले हैं।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन में ‘‘ब्रेक्जिट’’ के लिए ‘सही व्यक्ति’ के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का रविवार को समर्थन किया। वहीं, उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था को चिंता में डालने वाले चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध पर मिलाजुला संकेत दिया। फ्रांस के तटीय शहर में यहां ट्रंप ने जॉनसन के साथ अपनी पहली मुलाकात में कहा, ‘‘वह एक शानदार प्रधानमंत्री होने वाले हैं।’’

जॉनसन ने पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। ब्रेक्जिट के लिए ट्रंप की सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (जॉनसन को) सलाह की जरूरत नहीं है। वह इस काम के लिए सही व्यक्ति हैं। मैं यह लंबे समय से कहता आ रहा हूं।’’

जॉनसन ने ट्रंप से कहा, ‘‘...हम कुल मिलाकर व्यापारिक शांति के पक्षधर हैं।’’ वह चीन के साथ अमेरिका का व्यापार युद्ध और बढ़ने से पैदा हुए खतरे से पीछे हटते प्रतीत हुए। उन्होंने अपने सहयोगी देशों को राहत पहुंचाने के लिए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे व्यापार युद्ध का सम्मान करेंगे। यह होने वाला है।’’

यह पूछने पर कि क्या उनके पास कोई दूसरा विचार है, उन्होंने जवाब दिया, ‘‘हर चीज के बारे में मेरे पास दूसरा विचार है।’’ जी-7 शिखर बैठक में अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध, अमेजन के जंगलों में आग और ईरानी परमाणु संकट भी मुख्य मुद्दों में शामिल हैं।

जी-7 की पिछली बैठकों की परंपरा को तोड़ते हुए सोमवार को वार्ता की समाप्ति के बाद कोई अंतिम बयान नहीं जारी किया जाएगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी जैसे जी-7 के बाहर के कई वैश्विक नेताओं को भी आमंत्रित किया है, जो रविवार को बैठक में शामिल होंगे।

Web Title: France: Trump backs Johnson, sends mixed signals on China at G7

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे