ब्रिटेन में चार नयी नदी पुनरुद्धार ‘गंगा कनेक्ट’ शाखा की शुरुआत की गई

By भाषा | Updated: November 27, 2021 18:07 IST2021-11-27T18:07:41+5:302021-11-27T18:07:41+5:30

Four new river rejuvenation 'Ganga Connect' branches launched in UK | ब्रिटेन में चार नयी नदी पुनरुद्धार ‘गंगा कनेक्ट’ शाखा की शुरुआत की गई

ब्रिटेन में चार नयी नदी पुनरुद्धार ‘गंगा कनेक्ट’ शाखा की शुरुआत की गई

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 नवंबर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनसीएमजी) और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने नमामि गंगे नदी पुनरुद्धार एजेंडा के तहत भारत-ब्रिटेन सहयोग की कोशिशों के लिए यहां पर चार शाखाएं खोली हैं।

ब्रिटेन में इस महीने की शुरुआत से ही ‘गंगा कनेक्ट’ प्रदर्शनी चल रही है और इसका समापन इस सप्ताह लंदन स्थित इंडिया हाउस में लंदन, मिडलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में गंगा कनेक्ट की शाखाओं की शुरुआत करने के साथ हुआ है।

प्रत्येक शाखा में समन्वयक होगा जो वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकी कंपनियों, निवेशकों और समुदायों के सदस्यों सहित विभिन्न हित समूहों को नमामि गंगे कार्यक्रम से जोड़ेगा। गंगा नदी पुनरुद्धार प्रयासों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यशाला और जन अभियान का आयोजन करेगा।

लंदन में भारतीय उच्चायुक्त गायत्री इस्सार कुमार ने कहा, ‘‘यह भारतीय समुदाय को सूचना देने और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शनी ने हितधारकों, संभावित साझेदारों जैसे विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संगठनों और निजी क्षेत्र के साझेदरों में जागरूकता पैदा करने में योगदान दिया। गंगा नदी बेसिन में 10-12 ब्रिटिश कंपनिया संलिप्त हैं। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पूरे ब्रिटेन से लोग इसमें हिस्सा ले सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four new river rejuvenation 'Ganga Connect' branches launched in UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे