मेडागास्कर में सूखे के कारण चार लाख लोग कर रहे भुखमरी का सामना

By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:51 IST2021-06-26T18:51:17+5:302021-06-26T18:51:17+5:30

Four lakh people are facing starvation due to drought in Madagascar | मेडागास्कर में सूखे के कारण चार लाख लोग कर रहे भुखमरी का सामना

मेडागास्कर में सूखे के कारण चार लाख लोग कर रहे भुखमरी का सामना

संयुक्त राष्ट्र, 26 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के मुताबिक दक्षिणी मेडागास्कर पिछले कुछ समय से लगातार सूखे का सामना कर रहा है, जिसके कारण 400,000 लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। गंभीर रूप से भुखमरी का शिकार होने के कारण कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है।

दक्षिणी अफ्रीका में डब्ल्यूएफपी की क्षेत्रीय निदेशक लोला कास्त्रो ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ हाल में मैंने डब्ल्यूएफपी के प्रमुख डेविड बेसली के साथ हिंद महासागर में स्थित मेडागास्कर का दौरा किया, जिसकी आबादी 2.6 करोड़ है। वहां हालात बेहद गंभीर और चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।“

कास्त्रो ने कहा कि मेडागास्कर में भुखमरी के कारण सैकड़ों वयस्कों और बच्चों की हालत बेहद खराब है। सैकड़ों बच्चे कुपोषित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह 28 वर्षों से डब्ल्यूएफपी के लिए काम कर रही हैं, लेकिन उन्होंने इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे। कास्त्रो ने कहा कि 1998 में बहर-अल-गजल में भी हालात कुछ ऐसे ही थे, जोकि अब दक्षिण सूडान है।

कास्त्रो ने कहा कि निकट भविष्य में एक बड़े अकाल को टालने के लिए संयुक्त राष्ट्र और मेडागास्कर की सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 15.50 करोड़ डॉलर जुटाने की अपील करेगी, जिससे वहां के लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके। भोजन की तलाश में हजारों लोग ग्रामीण इलाकों को छोड़कर शहरी इलाकों की ओर चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four lakh people are facing starvation due to drought in Madagascar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे