भारतीय मूल के पूर्व डाक प्रबंधक ने ब्रिटेन में चोरी प्रकरण में जीत हासिल की

By भाषा | Updated: April 23, 2021 18:40 IST2021-04-23T18:40:11+5:302021-04-23T18:40:11+5:30

Former post manager of Indian origin wins in UK piracy case | भारतीय मूल के पूर्व डाक प्रबंधक ने ब्रिटेन में चोरी प्रकरण में जीत हासिल की

भारतीय मूल के पूर्व डाक प्रबंधक ने ब्रिटेन में चोरी प्रकरण में जीत हासिल की

लंदन, 23 अप्रैल भारतीय मूल के डाक प्रबंधक उन 39 लोगों के समूह में शामिल हैं जिन्होंने शुक्रवार को ब्रिटेन में कोर्ट ऑफ अपील में जीत हासिल की। कई वर्ष पहले स्थानीय डाकघरों में नए कंप्यूटर लगाने के बाद उन पर धन चुराने और गलत खाता बनाने के आरोप थे।

इन पूर्व डाक उप प्रबंधकों को खामियों से युक्त आईटी प्रणाली का सामना करना पड़ा था जिसका नाम होराइजन था। इस कारण उन पर ब्रिटेन के पोस्ट ऑफिस लिमिटेड में धन चुराने के आरोप लगे।

उच्च न्यायालय ने 2019 में सैकड़ों दावाकर्ता और डाकघर के बीच 5.78 करोड़ पाउंड के समझौते को मंजूरी दी थी। 39 लोगों के इस समूह में सीमा मिश्रा और विजय पारेख भी हैं जिन्होंने खुद को निर्दोष बताया।

मिश्रा ने 2005 में जैसे ही सरे में डाकघर में पदभार संभाला, उन पर उनकी शाखा से 75 हजार पाउंड चुराने का आरोप लगाते हुए उन्हें गलत तरीके से 15 महीने की सजा सुनाई गई। उस समय मिश्रा गर्भवती थीं।

मिश्रा ने कहा, ‘‘अगर मैं गर्भवती नहीं होती तो निश्चित तौर पर आत्महत्या कर लेती।’’ उन्होंने शुक्रवार को कोर्ट ऑफ अपील के फैसले को ‘‘बड़ा अवसर’’ बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former post manager of Indian origin wins in UK piracy case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे