कार में बच्चियों सहित मृत पाया गया पूर्व पुलिस अधिकारी
By भाषा | Updated: November 20, 2021 13:49 IST2021-11-20T13:49:58+5:302021-11-20T13:49:58+5:30

कार में बच्चियों सहित मृत पाया गया पूर्व पुलिस अधिकारी
स्मिथबर्ग (अमेरिका), 20 नवंबर (एपी) मेरीलैंड-पेनसिल्वेनिया में पुलिस ने कार से चार लोगों के शव बरामद किए हैं। उनमें एक की पहचान बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारी के तौर पर की गई है।
मेरीलैंड राज्य पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक वक्तव्य जारी करके बताया कि रॉबर्ट विकोसा (41) और छह तथा सात साल की उसकी दो बेटियां कार की पिछली सीट पर मृत पायी गईं। विकोसा बाल्टिमोर काउंटी का पूर्व पुलिस अधिकारी था और दोनों राज्यों में गुंडागर्दी करने के आरोप में वांछित था।
पुलिस ने बताया कि कार की चालक सीट पर मृत पायी गई महिला की शिनाख्त टिया बायनम (35) के तौर पर की गई है। वह काउंटी पुलिस की निलंबित पुलिस अधिकारी थी।
अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि विकोसा की पत्नी ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति ने पेनसिल्वेनिया के योक में घर पर उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद से ही पुलिस विकोसा की तलाश कर रही थी। विकोसा की पत्नी बच्चियों के लेकर अलग रह रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।