Former PM Nawaz Sharif: ब्रिटेन में चार साल से अधिक स्वनिर्वासन, अक्टूबर में पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, लड़ सकते हैं चुनाव!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2023 15:33 IST2023-09-09T15:32:34+5:302023-09-09T15:33:37+5:30

Former PM Nawaz Sharif: लंदन में बैठक के दौरान नवाज शरीफ की कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान मौजूद रहे सूत्रों को उद्धृत करते हुए ‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी वापसी के बारे में बातचीत की, लेकिन यात्रा को लेकर किसी तय तिथि का खुलासा नहीं किया गया।

Former PM Nawaz Sharif likely to return Pakistan in October four years in self-exile in Britain may contest elections | Former PM Nawaz Sharif: ब्रिटेन में चार साल से अधिक स्वनिर्वासन, अक्टूबर में पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, लड़ सकते हैं चुनाव!

file photo

Highlights73 वर्षीय शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में स्वनिर्वासन में रह रहे हैं।अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।2019 में ‘चिकित्सा आधार’ पर उन्हें लंदन जाने की अनुमति दी गई थी।

Former PM Nawaz Sharif: ब्रिटेन में अपने चार साल से अधिक के स्वनिर्वासन को समाप्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अगले महीने पाकिस्तान लौटने की संभावना है। एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई। शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं।

लंदन में एक बैठक के दौरान शरीफ की कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान मौजूद रहे सूत्रों को उद्धृत करते हुए ‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपनी वापसी के बारे में बातचीत की, लेकिन यात्रा को लेकर किसी तय तिथि का खुलासा नहीं किया गया। 73 वर्षीय शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में स्वनिर्वासन में रह रहे हैं।

उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था। वह अल अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे, लेकिन 2019 में ‘चिकित्सा आधार’ पर उन्हें लंदन जाने की अनुमति दी गई थी।

डॉन रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘बैठक में पीएमएल-एन कार्यकर्ता नेता की वापसी की तैयारी के लिए उत्सुक थे और उनकी वापसी को लेकर यात्रा संबंधी परिवहन के विवरण पर चर्चा कर रहे थे। शरीफ ने अक्टूबर में पाकिस्तान लौटने की पुष्टि की है।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि नवाज शरीफ ने पहले कहा था कि उन्हें मौजूदा आर्थिक संकट के बीच अपने वोट बैंक और समर्थकों से जुड़ने के लिए वापस लौटना होगा। 

Web Title: Former PM Nawaz Sharif likely to return Pakistan in October four years in self-exile in Britain may contest elections

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे