विदेश सचिव श्रृंगला दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे

By भाषा | Updated: November 26, 2020 13:16 IST2020-11-26T13:16:42+5:302020-11-26T13:16:42+5:30

Foreign Secretary Shringla arrives in Nepal on a two-day visit | विदेश सचिव श्रृंगला दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे

विदेश सचिव श्रृंगला दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे

(शिरीष प्रधान)

काठमांडू, 26 नवंबर भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर यहां बृहस्पतिवार को पहुंचे।

इस दौरान वह अपने नेपाली समकक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे।

दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर उपजे विवाद के बीच नेपाली विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के आमंत्रण पर श्रृंगला का यह पहला नेपाल दौरा है।

नेपाली विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत जारी है।

नेपाली विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रृंगला बृहस्पतिवार को अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे जिसमें वह नेपाल और भारत के बीच सहयोग के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। श्रृंगला, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली से भी मुलाकात करेंगे।

वह बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे।

शुक्रवार को श्रृंगला, काठमांडू में एक व्याख्यान देंगे और गोरखा में भारत की सहायता से निर्मित हुए तीन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Shringla arrives in Nepal on a two-day visit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे