पाकिस्तान, इराक के विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात पर जताई चिंता

By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:18 IST2021-08-11T21:18:08+5:302021-08-11T21:18:08+5:30

Foreign ministers of Pakistan, Iraq expressed concern over the deteriorating situation in Afghanistan | पाकिस्तान, इराक के विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात पर जताई चिंता

पाकिस्तान, इराक के विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात पर जताई चिंता

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 अगस्त पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को यहां अपने इराकी समकक्ष डा. फुआद हुसैन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की। इसके अलावा दोनों विदेश मंत्रियों ने साझा हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की।

कुरैशी के निमंत्रण पर बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचे हुसैन पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

इराकी नेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चिंतित हैं क्योंकि हम समस्या के समाधान के लिए हिंसा के इस्तेमाल का संकेत देख रहे हैं।"

हुसैन ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे के समाधान के लिए चल रही बैठकें अफगानिस्तान में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने में मदद करेंगी।

हुसैन ने कहा, "आखिरकार, अफगानिस्तान को शांति की जरूरत है और अफगानिस्तान में शांति पड़ोसी देशों को प्रभावित करेगी, लेकिन अफगानिस्तान में हिंसा हम सभी को प्रभावित करती है।"

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, इराक से बहुत दूर नहीं है।

हुसैन ने चिंता व्यक्त की कि अगर इसे हल नहीं किया गया, तो अफगान संघर्ष न सिर्फ पूरे क्षेत्र को प्रभावित करेगा, बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा।

अफगानिस्तान में तालिबान के हमले बढ़ रहे हैं। हिंसा की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में हिंसा को कम करने की "लगातार हिमायत" कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल शांति प्रक्रिया को तेज करने के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ बैठक में भाग लेने के लिए दोहा में था।

उन्होंने कहा, "हम शांति प्रक्रिया के प्रति गंभीर हैं और हमें खेद नहीं होगा क्योंकि हमने शांति, स्थिरता और क्षेत्रीय संपर्क के लिए जो कुछ भी कर सकते थे, किया है और करते रहेंगे।"

गौरतलब है कि अफगानिस्तान और अमेरिका ने अतीत में तालिबान लड़ाकों को पाकिस्तान में घुसने देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है, जहां उन्हें सुरक्षित पनाहगाह मुहैया किया जाता है और चिकित्सा सुविधा भी मिलती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign ministers of Pakistan, Iraq expressed concern over the deteriorating situation in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे