फ्लॉयड का परिवार पूर्व पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा और 2.7 करोड़ डॉलर के समझौते पर सहमत हुआ

By भाषा | Updated: March 13, 2021 18:57 IST2021-03-13T18:57:34+5:302021-03-13T18:57:34+5:30

Floyd's family agreed to a lawsuit against the former policeman and a $ 2.7 million settlement | फ्लॉयड का परिवार पूर्व पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा और 2.7 करोड़ डॉलर के समझौते पर सहमत हुआ

फ्लॉयड का परिवार पूर्व पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा और 2.7 करोड़ डॉलर के समझौते पर सहमत हुआ

मिनियापोलिस (अमेरिका), 13 मार्च (एपी) पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के अश्वेत व्यक्ति की मौत के मामले में मिनियापोलिस सिटी काउंसिल उसके परिवार को 2.7 करोड़ डॉलर अदा करने के समझौते पर सहमत हुई है।

काउंसिल के सदस्यों ने मामले में फ्लॉयड के परिवार के नागरिक अधिकार दावे का निस्तारण करने के लिए अलग बैठक की और फिर वे आमसहमति से लिये गये निर्णय के साथ इस रकम की घोषणा करने के लिए अदालत कक्ष में लौटें।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 25 मई को एक तत्कालीन श्वेत अधिकारी डेरेक चाउविन ने लगभग नौ मिनट तक फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों से दबाए रखा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

फ्लॉयड के परिवार के वकील बेन क्रम्प ने इसे किसी नागरिक अधिकार दावे के लिए मुकदमा पूर्व सबसे बड़ी समझौता राशि बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘न्याय के लिए एक लंबा सफर तय किया जाना है। यह न्याय की दिशा में उठाया गया सिर्फ एक कदम भर है। ’’

फ्लॉयड परिवार के लिए काम करने वाले एक अन्य वकील एल क्रिस स्टीवर्ट ने कहा कि समझौते की यह राशि किसी अश्वेत व्यक्ति की मौत होने पर उसके नागरिक अधिकारों के आकलन करने में बदलाव लाएगी।

फ्लॉयड की मौत के बाद मिनियापोलिस और पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे और ‘अश्वेत लोगों का जीवन मायने रखता है’ आंदोलन के तहत देशभर में नस्ली भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई गई थी।

फ्लॉयड के परिवार ने जुलाई में शहर प्रशासन, चाउविन और तीन अन्य बर्खास्त अधिकारियों के खिलाफ संघीय नागरिक अधिकार के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया, उनकी मृत्यु के लिए चाउविन और तीन अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया था।

सिटी काउंसिल प्रमुख लीजा बेंडर जब संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं, उस वक्त उनका गला भर आया। उन्होंने कहा, ‘‘कितनी भी रकम फ्लॉयड को वापस नहीं ला सकती हैं। ’’

उन्होंने फ्लॉयड के परिवार से कहा, ‘‘मैं आपको बस यह बताना चाहती हूं कि हमारा किस हद तक आपसे जुड़ाव है। ’’

बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि समझौते का असर मुकदमे पर या सुनवाई करने वाली जूरी पर किस कदर पड़ेगा।

हालांकि, क्रम्प ने कहा, ‘‘एक चीज जो हम जानते हैं, यह है कि अश्वेत लोगों के मामले में...इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि हमारे देश में किसी अश्वेत व्यक्ति की हत्या को लेकर एक पुलिस अधिकारी को दोषी करार दिया जाएगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास से हमने यही जाना है। ’’

वहीं, स्टीवर्ट ने कहा कि नागरिक अधिकार मामले का मुकदमे की सुनवाई से कोई लेना देना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Floyd's family agreed to a lawsuit against the former policeman and a $ 2.7 million settlement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे