टीका वितरण को लेकर यूरोपीय संघ के पांच देशों ने चर्चा का आह्वान किया
By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:08 IST2021-03-13T19:08:53+5:302021-03-13T19:08:53+5:30

टीका वितरण को लेकर यूरोपीय संघ के पांच देशों ने चर्चा का आह्वान किया
बर्लिन, 13 मार्च (एपी) ऑस्ट्रिया, स्लोवेनिया, चेक रिपब्लिक, लातविया और बुल्गारिया ने यूरोपीय संघ के 27 देशों में कोविड-19 टीके के वितरण के संबंध में यूरोपीय नेताओं के बीच चर्चा का आह्वान किया है।
ऑस्ट्रियाई मीडिया में शनिवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, पांच देशों के नेताओं ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल को संयुक्त पत्र लिखा है।
ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने शुक्रवार को शिकायत जताई थी कि ईयू ने प्रति व्यक्ति के आधार पर टीके के वितरण पर सहमति जताई थी लेकिन कुछ देशों को दूसरों की तुलना में अधिक टीके की खेप मिल रही है। कुर्ज द्वारा टीका वितरण को लेकर दर्ज कराई गई आपत्ति के बाद यह पत्र सामने आया है।
पत्र में दावा किया गया कि इस तरह की प्रणाली जारी रही तो गर्मी का मौसम आने तक सदस्य राष्ट्रों के बीच टीका वितरण को लेकर भारी असमानता पैदा हो जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।